अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच इंटरव्यू में कहा- मैं आराध्या के साथ…

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच इंटरव्यू में कहा- मैं आराध्या के साथ…

5 months ago | 50 Views

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने जाेर पकड़ लिया है। दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जहां पूरा बच्चन परिवार साथ आया था, वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ आई थीं। अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के किसी भी फंक्शन में साथ पोज देते नजर नहीं आए। इसके बाद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक से जुड़े एक पोस्ट को लाइक किया जिसकी वजह से दोनों के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। वहीं अब अमिताभ बच्चन, आराध्या के बारे में बात करते नजर आए।

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

वैजयंती मूवीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उन्हें ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में युवाओं से बात करनी है। उन्होंने कहा, “थिएटर से बाहर आने वाले लोगों से पूछना कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? ठीक है। लेकिन हमें कुछ लोगों को खासकर युवाओं को पकड़ना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि चलो बैठकर बातचीत करते हैं। हमें उसने पूछना चाहिए कि उन्होंने फिल्म में क्या देखा? जब वह फिल्म देख रहे थे तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था? मुझे लगता है कि ये सेग्नेंट बहुत मजेदार होगा। मैं अभिषेक और अपनी पोती से मिलने जा रहा हूं, और उनसे फिल्म के बारे में बात करूंगा।” 

सुपरहिट साबित हुई ‘कल्कि 2898 एडी’

बता दें, अमिताभ की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 22 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 599.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड 975 करोड़ रुपये की कमाई की है।

ये भी पढ़ें: yrkkh twist: पूरे परिवार के सामने अरमान की बेइज्जती करेगा रोहित, रूही उठाएगी मौके का फायदा

#     

trending

View More