अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से किया अजीब पोस्ट- कुछ नया नहीं कहने को तो...

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से किया अजीब पोस्ट- कुछ नया नहीं कहने को तो...

3 months ago | 33 Views

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इसके जरिए फैंस के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं। अब बिग बी ने एक पोस्ट किया है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस पोस्ट के साथ बिग बी ने अपनी केबीसी के सेट से फोटो शेयर की है। फोटो में आप देखेंगे कि बिग बी ने अपने चेहरे पर हाथ रखा हुआ है और पीछे हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल सेट कर रहा है।

क्या है बिग बी की फोटो में

इस फोटो को शेयर कर बिग बी ने लिखा कि कुछ नया कहने को है नहीं, तो। बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा कि आपकी तस्वीर और शब्दों में वही सादगी और गहराई है जो हमेशा दिल को छू जाती है। कुछ नया न सही, पर हर बार एक नई प्रेरणा जरूर मिलती है। आपकी उपस्थिति ही अपने आप में एक महान संदेश है। एक ने लिखा कि कभी-कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है।

कंटेस्टेंट को सिखाया था सबक

बता दें कि केबीसी के जरिए ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी यहां बड़ी सीख देते हैं। हाल ही में जब एक कंटेस्टेंट ने अविवाहित महिलाओं को बोझ कहा था तब बिग बी ने उनकी सबके सामने क्लास लगा दी थी। बिग बी ने कहा था कि एक बात बताएं आपको। लड़की जो है बोझ कभी नहीं बन सकती। बहुत बड़ी शान होती हैं महिला।

बिग बी की फिल्में

बिग बी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास लीड रोल में थे। फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म ने 15 दिन में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली थी।

अब रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए दोनों 32 साल बाद साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ने रबर बैंड लगाकर पहने ढीले मोजे? वीडियो पर ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन

#     

trending

View More