अमिताभ बच्चन खाना खाते वक्त उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं मुंह, बताया क्यों नहीं चाहिए लंबी उम्र

अमिताभ बच्चन खाना खाते वक्त उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं मुंह, बताया क्यों नहीं चाहिए लंबी उम्र

1 day ago | 5 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के परिवार से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात सामने आई। हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने एक बुक की चर्चा की। यह किताब हरिवंश राय बच्चन की थी। इसमें उन्होंने जिक्र किया था कि बच्चन परिवार हमेशा साथ में खाना खाता है और डाइनिंग टेबल की दिशा उत्तर की ओर होती है।

नॉर्थ की ओर बैठते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कौशलेंद्र प्रताप सिंह थे। उन्होंने बिग बी को बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक किताब पढ़ी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि उनके परिवार के सारे लोग खाना हमेशा साथ में खाते हैं। साथ ही बताया था कि अमिताभ बच्चन हमेशा ऐसी डाइनिंग टेबल पर नॉर्थ की तरफ मुंह करके बैठते हैं। किताब में लिखा है कि नॉर्थ की ओर बैठने से सच हासिल होता है जबकि हरिवंश राय चाहते थे कि अमिताभ बच्चन लंबी उम्र जिएं।

लंबी उम्र नहीं सच हासिल करना लक्ष्य

कौशलेंद्र ने बताया, 'उन्होंने लिखा था, मुझे सच की जरूरत है लेकिन तुम्हें (अमिताभ को) लंबी उम्र की।' हरिवंश ने यह भी लिखा था कि जब उन्होंने अमिताभ जगह नॉर्थ की तरफ मुंह करके बैठने की इच्छा जताई तो बिग बी ने उनसे कहा था, 'मुझे सच की कीमत पर लंबी उम्र नहीं चाहिए।' बता दें कि आयु्र्वेद और वास्तु में माना जाता है कि पूर्व की ओर मुंह करके खाने से लंबी उम्र मिलती है जबकि उत्तर की ओर ज्ञान, सच और स्पिरिचुअल पावर मिलता है। अमिताभ बच्चन ने बताया, 'मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मेरी उम्र लंबी हो, उनके लिए बस यही बहुत था।'

ये भी पढ़ें: कशिश ने मेकर्स पर लगाया फेवरेटिज्म का आरोप, कहा- जब भी कोई चिट्ठी आती थी तो वो विवियन को...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON! 
# अमिताभ बच्चन     # रेखा    

trending

View More