अमिताभ बच्चन ने उतारी शाहरुख खान की नकल, बोले- बस ऐसे खड़े होकर पोज देते हैं और लोग…

अमिताभ बच्चन ने उतारी शाहरुख खान की नकल, बोले- बस ऐसे खड़े होकर पोज देते हैं और लोग…

1 month ago | 5 Views

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की बातें काफी इंट्रेस्टिंग होती हैं। रीसेंट एपिसोड में उन्होंने न सिर्फ शाहरुख खान कि जिक्र किया बल्कि उनका सिग्नेचर पोज भी करके दिखाया। अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैंक में काम करने वाली रश्मि थीं। शाहरुख से जुड़ा सवाल आया तो बिग बी ने किंग खान को याद किया। वहीं रश्मि ने कहा कि उनके सुपरहीरो अमिताभ बच्चन हैं।

शाहरुख को किया याद

बिग बॉस के सामने रांची की रश्मि कुमारी हॉट सीट पर थीं। अमिताभ बच्चन ने उनसे शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल किया। साथ में शाहरुख की एक तस्वीर दिखाई जिसमें वह मन्नत की छत पर खड़े और हाथ फैलाकर सिग्नेचर पोज बनाए थे। अमिताभ बच्चन बोले, 'ये फोटो उनके घर की है, मन्नत की। उनके लाखों दर्शनार्थी जो आते हैं घर मन्नत के बाहर उनसे मिलने जाते हैं। एक बहुत ऊंचा मचान बनाया है उन्होंने, वहां खड़े होकर के ऐसे पोज कर देते हैं और लोग पागल हो जाते हैं।' बिग बी ने दोनों हाथ फैलाकर पोज बनाकर भी दिखाया।

रश्मि ने बिग बी को बताया सुपरहीरो

रश्मि ने अमिताभ बच्चन को बताया वह बचपन में कॉमिक्स की बड़ी शौकीन थीं। उसमें भी सुपरहीरो कॉमिक्स सबसे ज्यादा पढ़ती थीं। उनका पसंदीदा कॉमिक हीरो सुप्रीमो था। रश्मि बोलीं, वह दिन के वक्त एक्टिंग करता था और शाम को...सर वो सुपरहीरो आप थे। आप तब भी हीरो थे, आप आज भी हीरो हैं। चैनल ने इस क्लिप का प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बी की फिल्म शहंशाह का म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को चैनल का लाडला कहे जाने पर भड़कीं काम्या, कहा- उन्हें होगा नुकसान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कौन बनेगा करोड़पति 16     # अमिताभ बच्चन     # बॉलीवुड    

trending

View More