Amitabh Bachchan को बाइक चलाने से लगता है डर, मुकद्दर का सिकन्दर का सुनाया किस्सा, कहा- मैं बहुत डरा हुआ था जब…

Amitabh Bachchan को बाइक चलाने से लगता है डर, मुकद्दर का सिकन्दर का सुनाया किस्सा, कहा- मैं बहुत डरा हुआ था जब…

29 days ago | 12 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ डॉ राघवेंद्र नजर आए। राघवेंद्र एर संस्कृत के प्रोफेसर और एक बाइकर हैं। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने राघवेंद्र की एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि आप संस्कृत के प्रोफेसर के साथ-साथ बाइकर भी हैं। अमिताभ की टिप्पणी पर राघवेंद्र ने कहा कि उन्होंने गुजरात की यात्रा अपनी बाइक पर की है। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है। 

अमिताभ बच्चन ने सुनाया मुकद्दर का सिकन्दर का किस्सा

जब अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है, तो कंटेस्टेंट राघवेंद्र ने कहा कि पर आप मुकद्दर का सिकन्दर में कितनी अच्छी तरह से बाइक चला रहे थे। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने साझा किया, "हम सब एक्टर्स हैं और जब कैमरा ऑन होता है तो हमें ऐसा दिखाना पड़ता है कि हमें बता है कि बाइक कैसे चलाई जाती है। लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था जब बाइक चला रहा था और मुझे तो गाना भी गाना था और हैंडल से अपने हाथ भी हटाने थे। लोगों को लगता है कि मैं एक बहुत अच्छा बाइकर हूं, लेकिन मुझे बाइक पसंद नहीं है। मुझे बहुत डर रहता है कि मेरा एक्सीडेंट हो जाएगा।"

10,000 रुपये जीतकर घऱ गए राघवेंद्र

अगर खेल की बात करें तो कंटेस्टेंट राघवेंद्र ने 9 सवालों का सही-सही जवाब दिया। इसके बाद, 3,20,000 के लिए राघवेंद्र से पूछा गया कि नागास्त्र 1 क्या है? इस सवाल का राघवेंद्र ने गलत जवाब दिया। राघवेंद्र शो से 10,000 की राशि जीतकर घर गए। 

अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर साल 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। 

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की डिनर डेट से वीडियो वायरल, ओवरसाइज कपड़ों में छिपाया बेबी बंप? #     

trending

View More