अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बेटों को दी थी एक सी सलाह- अगर इंडस्ट्री में रहना है तो देश के…

अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बेटों को दी थी एक सी सलाह- अगर इंडस्ट्री में रहना है तो देश के…

2 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन केबीसी 16 के मंच पर आमने-सामने होंगे। बिग बी के 82वें जन्मदिन पर स्पेशल एपिसोड शूट किया जा चुका है, जिसकी झलकियां चैनल शेयर कर रहा है। आमिर खान के साथ उनके बेटे जुनैद भी शो का हिस्सा हैं। महानायक के जन्मोत्सव स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बताया कि अपने बेटों को दोनों ने क्या सीख दी।

आमिर खान ने थी ये सलाह

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने महाराज के लिए जुनैद की तारीफ की साथ ही पूछा कि उन्होंने अपने पिता के इंडस्ट्री में लंबे एक्सपीरियंस से क्या सीखा। आमिर बोले, 'शुरुआत में मैंने जुनैद को सलाह दी थी कि फिल्म न करें क्योंकि स्क्रीन टेस्ट के दौरान उन्हें कई सारे रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा था। हालांकि महाराज के लिए उसका सिलेक्शन हो गया और मुझे लगा था कि उसे यह नहीं करनी चाहिए।' जुनैद ने बताया कि उनके पिता ने सलाह दी थी कि अगर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना है तो हिंदी और देश के कल्चर को समझना होगा। भारत के लोगों से कनेक्ट करना होगा।

अभिषेक को भी मिली थी ऐसी सलाह

आमिर ने बताया, 'मैंने जुनैद को यह भी सलाह दी कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक बस से ट्रैवल करे और कुछ वक्त तक रुककर वहां का लोकल कल्चर देखे। इस यात्रा से वो चीजें सीखने को मिलेंगी जो कोई स्कूल और कॉलेज नहीं सिखा सकता।' अमिताभ बच्चन बोले, 'मैंने यही सलाह अभिषेक को भी दी थी। मैंने कहा था कि 2-3 महीने लोकल लोगों के साथ रहो। उनके साथ घुलो-मिलो, इससे एक्टिंग करियर को काफी मदद मिलेगी।'

ये भी पढ़ें: Video: अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस का हिस्सा बनने पर मांगी माफी, कहा- जब तक ये सांस रहेगी तब तक…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More