
आामिर, सैफ और सलमान खान, तीनों ने खास अंदाज में मनाया ईद, सामने आया जश्न का वीडियो
4 days ago | 5 Views
आज हर तरफ ईद की धूम मची हुई है। आज हो या खास हर कोई ईद के जश्न में डूबा नजर आ रहा है। ऐसे में भला हमारे बॉलीवुड स्टार्स पीछे कैसे रहते। आमिर खान से लेकर सलमान खान और सैफ अली खान ने भी अपने पूरे परिवार संग ईद का जश्न मनाया। ऐसे में अब आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने घर से बाहर आकर फैंस से मिलते हैं।
दोनों बेटों संग नजर आए आमिर
ईद के खास मौके पर आमिर खान अपने दोनों बेटों आजाद और जुनैद खान के साथ नजर आए। तीनों अपने घर से बाहर आए और पैपराजी को न सिर्फ पोज दिए, बल्कि फैंस से मिले और उनके साथ फोटो क्लिक कराई।
इस लुक में दिखे आमिर
आमिर ईद पर सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने दिखे। उनके साथ उनके दोनों बेटे भी सेम ड्रेस में ट्वीनिंग करते नजर आए। आमिर ने मीडिया वालों को मिठाई भी बांटी। आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर फैंस भी आमिर को ईद की ढेरों बधाई दे रहे हैं।
सैफ ने परिवार संग मनाया ईद
उधर सैफ अली खान ने भी अपने परिवार संग ईद सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बहन सोहा अली खान, सबा अली पटौदी और कुणाल खेमू नजर आ रहे हैं।
बालकनी में नजर आए सलमान
आज यानी ईद के खास दिन पर सलमान खान अपने फैंस से मिलने के लिए बालकनी में आए। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का पठानी सूट पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से सलमान ने फैंस को सलाम किया और पैपराजी को अपनी क्यूट भांजी आयत शर्मा के साथ कई सारे पोज दिए। इस दौरान का वीडियो का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी और मिथुन के बीच रातभर होता था झगड़ा, साथ काम करने वाले करण राजदान बोले- वह इमोशनल इंसान हैं