अभिषेक-निमृत में चल रहीं अफवाहों के बीच अमिताभ का एक्ट्रेस को लिखा खत वायरल, जानें क्या कहा था
1 month ago | 5 Views
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि अभिषेक का निमृत कौर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। हालांकि फिर यह भी रिपोर्ट्स आईं कि ये सब अफवाह गलत है। अब इन सबके बीच एक खत वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में जो अमिताभ बच्चन ने निमृत को दिया था। इस खत को बिग बी ने निमृत को साल 2022 में दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इस खत के साथ फूल भी भेजे दिए थे।
क्या लिखा था बिग बी ने
उस खत में बिग बी ने लिखा था, 'हम शायद ही मिले हैं या हमारे बीच बात हुई है। लास्ट मैंने आपको एक कॉम्पलीमेंट दिया था एक चॉकलेट ब्रांड के दौरान। लेकिन आपका काम दसवीं फिल्म में काफी शानदार है। आपको मेरी तरफ से बहुत बधाई। लव, अमिताभ बच्चन।'
निमृत ने क्या दिया था जवाब
निमृत ने इस खत को शेयर कर लिखा था, '18 साल पहले जब मैंने मुंबई के शहर में अपना कदम रखा था तब मैं सोच भी नहीं सकती थी कि कभी मिस्टर अमिताभ बच्चन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, हम किसी विज्ञापन में काम करेंगे और वह मुझे फूल और खत देंगे।'
इसके आगे निमृत ने लिखा था, 'आज अल्फाज और भावनाएं दोनों कम पड़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर कदम पर बनी रहेगी। आपसे मिली इस शाबीशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है। आपकी श्रद्धापूर्वक, सदेव आभारी निमृत।'
बता दें कि दसवीं एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जिसमें अभिषेक बच्चन, निमृत कौर और यामी गौतम लीड रोल में थे। अब निमृत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह सेक्शन 84 में नजर आने वाली हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में हैं।
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान चोरी हो गया मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट, अपील के बाद भी नहीं मिला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अभिषेकबच्चन # निमरतकौर # अमिताभबच्चन