ईशा से अफेयर की खबरों के बीच शालीन ने पोस्ट किया वीडियो, कहा- एक लड़की की इज्जत...

ईशा से अफेयर की खबरों के बीच शालीन ने पोस्ट किया वीडियो, कहा- एक लड़की की इज्जत...

2 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में ईशा और अविनाश के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। सीजन की शुरुआत से ही दोनों एक दूसरे के साथ हैं। सोशल मीडिया पर अविनाश और ईशा की रील भी वायरल होती रहती हैं। ईशा सिंह और अविनाश के रिश्ते की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि ईशा सिंह टीवी एक्टर शालीन भनोट को डेट कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने गेम प्लान की वजह घर में कहा कि वो सिंगल हैं।

सलमान ने भी किया था शालीन का जिक्र?

पिछले वीकेंड के वार पर सलामन खान ने भी ईशा सिंह को शालीन का नाम लेने से चिढ़ाया। हालांकि, सलमान खान के सामने भी ईशा सिंह ने कहा कि शालीन उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने साथ काम किया है और उस दौरान ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। सलमान खान के बाद करणवीर मेहरा ने भी ईशा सिंह से पूछा था कि शालीन खतरों के खिलाड़ी के दौरान किसी ईशा से पूरा-पूरा दिन फोन पर बात करता था, क्या वो ईशा तुम थीं? तब ईशा ने कहा था कि शालीन उनसे बात नहीं करते थे।

शालीन ने पोस्ट किया वीडियो

ईशा संग अफेयर की चर्चा के बीच शालीन भनोट ने एक वीडियो पोस्ट किया है। शालीन भनोट ने इस वीडियो के जरिए ऐसी अफवाहों पर आपत्ति जताई है। शालीन वीडियो में कहते हैं- बहुत से मैसेज आ रहे हैं, बहुत से लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं, मुझे कोई समस्या नहीं है, मुझे अच्छा लगता है। लेकिन मेरा नाम लेकर किसी एक लड़की का चरित्र हनन करना मुझे पसंद नहीं आ रहा है। प्लीज ऐसा मत करिए। एक लड़की की इज्जत का सवाल है।

शालीन भनोट बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, पिछले साल शालीन भनोट ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। हालांकि, शालीन खतरों का टाइटल अपने नाम कर पाने में फेल हो गए थे। शालीन भनोट और ईशा सिंह ने साथ में बेकाबू में काम किया है।

ये भी पढ़ें: अभिजीत भट्टाचार्या ने एक बार फिर कसा शाहरुख खान पर तंज, कहा- वह तो खुद अपने गाने भी गा लें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाशमिश्रा    

trending

View More