
विजय संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'प्यार सिर्फ एकतरफा...'
17 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी फैंस के बीच काफी पंसद की जाती है। बीते दिनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। फैंस तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब तमन्ना और विजय ने एक दूसरे की तस्वीरें को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। ऐसे में अब तमन्ना ने बताया कि प्यार क्या है? तमन्ना के हिसाब से सच्चा प्यार वो है जो अनकंडीशनल होता है।
उस पल यह प्यार नहीं रह जाता
तमन्ना भाटिया हाल ही में Luke Coutinho’s के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि प्यार क्या होता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ चीजें हैं जो मैंने हाल ही में महसूस की हैं। जो लोग प्यार और रिलेशनशिप के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं। मेरा मतलब सिर्फ पुरुष-महिला के रिश्ते से नहीं है, बल्कि दोस्तों के रिश्ते से भी है। जिस पल इसके बीच शर्त आ जाती है, तब मुझे लगता है कि उस पल यह प्यार नहीं रह जाता। प्यार सिर्फ बिना शर्त के हो सकता है, यह सिर्फ एक तरफ से हो सकता है। यह आपका प्यार है।'
उन्हें आजाद छोड़ना होगा
तमन्ना ने आगे कहा, 'प्यार एक भावना है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी के लिए कैसा महसूस करते हैं। जिस पल आप किसी से उम्मीदें रखते हैं, आप चाहते हैं कि लोग वही करें जो आप चाहते हैं कि वे करें तो ये सिर्फ एक व्यापारिक लेनदेन है। आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसे आप कितना दे रहे हैं, इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होना एक खूबसूरत बात है। उन्हें आजाद छोड़ना होगा। उन्हें वैसा ही रहने देना होगा जैसे वे हैं।'
ये भी पढ़ें: 'किंग' की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए शाहरुख? एयरपोर्ट पर कुर्ते के भीतर दिखा ब्लैक बैंडेज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!