फॉर्मर प्रोटेस्ट के बीच गुरु रंधावा ने सरकार से अपील में किया ट्वीट, ट्रोल बोला- पैसे मिल गए या…?

फॉर्मर प्रोटेस्ट के बीच गुरु रंधावा ने सरकार से अपील में किया ट्वीट, ट्रोल बोला- पैसे मिल गए या…?

1 day ago | 5 Views

गुरु रंधावा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे किसान प्रोटेस्ट पर कई ट्वीट्स कर चुके हैं। उनके एक ट्वीट पर शख्स ने ट्रोल करते हुए नेगेटिव कमेंट लिखा जिसका गुरु ने काफी शालीनता से जवाब दिया है। गुरु ने भारतीय सरकार से रिक्वेस्ट की है कि शांति से बैठकर एक बार किसानों की बात सुन लें। इस पर कई तरह के कमेंट्स दिख रहे हैं।

गुरु ने किया था ये ट्वीट

गुरु रंधावा ने ट्वीट किया था, किसान हमारे देश के हर घर को खाना देते हैं। उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। सरकार के अधिकारियों से दरख्वास्त करता हूं कि प्लीज किसानों के साथ बैठकर उनसे बात कर लें।

मैं किसान परिवार से हूं

गुरु के ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट किया है, पैसे मिल गए या धमकी? इस पर गुरु ने जवाब दिया है, मैं खुद किसान परिवार से हूं मेरे भाई, दोनों में से कुछ नहीं मिला। सिर्फ रिक्वेस्ट कर रहा हूं एक भारतीय के नाते। खुश रहो। पता नहीं लग रहा है क्या हो रहा है हमारे देश में, कुछ भी लिखो नफरत तो मिलनी ही है। खुश रहो भाई।

किया ये भी पोस्ट

एक और पोस्ट में गुरु ने लिखा है, एक साथ होकर अपने देश को सपोर्ट करते हैं। मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है।

ये भी पढ़ें: सच्ची घटना पर आधारित है यह हॉरर कॉमेडी फिल्म, IMDb पर मिली ‘स्त्री-2’ से ज्यादा रेटिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गुरु रंधावा     # बॉलीवुड    

trending

View More