मिल रही धमकियों के बीच यूलिया के पिता का बर्थडे मनाने पहुंच सलमान खान, तस्वीरें देख फैंस हुए खुश

मिल रही धमकियों के बीच यूलिया के पिता का बर्थडे मनाने पहुंच सलमान खान, तस्वीरें देख फैंस हुए खुश

13 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उनकी मुश्किलें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दिनों उनके शूटिंग सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया और जब उसे बाहर निकालने को कहा तो उसने सीधा लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके बाद ही सलमान मुंबई से दुबई चले गए। यही नहीं उन्होंने इस वीकेंड का वार की शूटिंग भी छोड़ दी। ऐसे में अब एक्टर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो यूलिया वंतूर और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।

सलमान ने मनाया यूलिया के पिता का बर्थडे

दरअसल, यूलिया वंतूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यूलिया के साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी फैमिली नजर आ रही है। ये तस्वीरें यूलिया ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सलमान, यूलिया और उनके पिता के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में इन तीनों के साथ फ्रेम में यूलिया की मां भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही यूलिया ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, डैड! आई लव यू एंड थैंक्यू यू मेरे दो हीरोज।' इसके साथ ही यूलिया ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

इस दौरान सलमान खान के लुक की बात की जाए तो हमेशा की तरह ही भाईजान बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू शेडेड जींस पहना है। वहीं, गले में सलमान सिल्वर कलर की चेन पहने दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन पर कमेंट कर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते दिख रहे हैं। कई ने तो सलमान और यूलिया से कहा कि वो एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल,चौथी से नहीं हटा पाएंगे नजर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सलमानखान     # बॉलीवुड    

trending

View More