ऐश्वर्या राय संग अनबन की अटकलों के बीच अभिषेक बच्चन का वीडियो वायरल, रणबीर कपूर को दी शादी की सलाह- हमेशा एक-दूसरे की…
4 months ago | 39 Views
अभिषेक बच्चन कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं है। हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या ने इस बारे में अभी तक कुछ कमेंट नहीं किया है। वहीं इसी बीच अब अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रहे हैं। अभिषेक से पूछा जाता है वह रणबीर कपूर को शादी को लेकर क्या सलाह देना चाहेंगे।
क्या बोले अभिषेक
इस पर अभिषेक ने कहा, 'इन्हें कोई सलाह की जरूरत नहीं है। देखिए, इन्होंने शादी का सोच लिया है, उन्होंने इनसे शादी करने का फैसला ले लिया है क्योंकि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और यही मैटर करता है। एक-दूसरे को प्यार करो, एक-दूसरे की हमेशा रिस्पेक्ट करो बस यही मैटर करता है।'
कार्तिक के लिए क्या बोले
रणवीर फिर बीच में बोलते हैं कि हमें कार्तिक आर्यन को शादी की सलाह देनी चाहिए। इस पर कार्तिक मस्ती करते हुए कहते हैं कि ये बोल रहे हैं कि शादी मत करना। इसके बाद वह हंसते हैं। अभिषेक फिर बोलते हैं कि हम कार्तिक को लेकर प्लान कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में अभिषेक को ड्राइविंग करते हुए स्पॉट किया गया। दिलचस्प बात यह है कि उस गाड़ी का नंबर ऐश्वर्या का फेवरेट नंबर था। यह देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच सब सही हो।
अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म द किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना भी हैं।
ये भी पढ़ें: bb ott 3: इसका बाप आया था बकवास करके गया…विशाल के पिता के लिए अरमान का शॉकिंग कमेंट, भड़के दर्शक # AbhishekBachchan # AishwaryaRai # RanbirKapoor