भारतीयों से भी बदतर हैं अमेरिकी, भड़कीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- जो बाइडेन ने…

भारतीयों से भी बदतर हैं अमेरिकी, भड़कीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- जो बाइडेन ने…

5 months ago | 31 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत भड़क गई हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बार चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है और अपनी जगह कमला हैरिस को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। जब से इस बात की घोषणा हुई है तब से सोशल मीडिया पर कमला हैरिस पर काफी मीम्स बन रहे हैं। कंगना का पारा तब चढ़ा जब एक मीम में कमला को कॉल गर्ल कहा गया। मीम में कमला हैरिस की तस्वीर लगी हुई है और लिखा है, 'ये स्कैंडल याद है!!! सीए स्टेट स्पीकर विली ब्राउन हाई और कॉल गर्ल कमला हैरिस 1994।

क्या बोलीं कंगना?

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘जब से बाइडेन ने POTUS के लिए हैरिस का सपोर्ट किया है, तब से सोशल मीडिया ऐसे मीम्स वायरल होने लगे हैं। मैं डेमोक्रेट्स का सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन ये अजीब बात है कि अमेरिका में भी एक बुजुर्ग महिला राजनेता, जो कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं, उन्हें इस हद तक लैंगिक भेदभाव (लिंग के आधार पर किया जाने वाला भेदभाव) का सामना करना पड़ रहा है।’

कंगना ने अमेरिकी को बताया पिछड़ा हुआ

कंगना ने आगे लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, ये अमेरिकी सोचते हैं कि वे बहुत मॉडर्न हैं, लेकिन असल में ये बहुत पिछड़े हुए हैं। ये भारतीयों से भी बदतर हैं। शर्म आनी चाहिए इन्हें।’ यहां देखिए कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना मंडी (हिमाचल प्रदेश) की सांसद हैं और जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें, उनकी ये पीरियड-ड्रामा फिल्म 7 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: बिग बॉस के घर में आया नया शख्स, विशाल पांडे से की बातचीत, लवकेश को दी खास एडवाइस

#     

trending

View More