
अमेरिकन कॉमेडियन ने रणवीर इलाहाबादिया का किया सपोर्ट, भारतीय संविधान पर उठाए सवाल, होने लगे ट्रोल
2 months ago | 5 Views
इंडियन अमेरिकन कॉमेडियन आकाक्ष सिंह, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के सपोर्ट में सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी वास्तविक नहीं है। ऐसे में वह इंस्टाग्राम पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। भारत के लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें भारत के संविधान के बारे में बता रहे हैं।
आकाक्ष सिंह ने क्या कहा?
आकाक्ष सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “एक भी इंडियन अमेरिकन एक्टर, पॉडकास्टर या यहां तक कि स्टैंड अप कॉमेडियन ने रणवीर और समय का सपोर्ट नहीं किया।" वहीं वीडियो में उन्होंने कहा, "एक इंडियन कॉमेडियन हैं समय रैना, उन्होंने ‘किल टोनी’ से मिलता-जुलता शो शुरू किया था। समय रैना ने ‘किल टोनी’ को इसका क्रेडिट भी दिया था। बेसिकली ये ‘किल टोनी’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का क्रॉसओवर है, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’। एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-बाप की सेक्स लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा जिसके बाद बहुत बड़ा हंगामा हुआ। प्रॉब्लम ये है कि इंडिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। मैं भारतीय सरकार के बारे में कुछ बुरा नहीं बोलूंगा क्योंकि मुझे उनसे डर लगता है। मैं यही कहूंगा कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वास्तविक नहीं है।”
लोगों ने किया रिएक्ट
वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘समय रैना, डार्क कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शो शुरू किया और शो अच्छा चलने लगा। वह शो में हर तरह का मजाक कर रहे थे। हर तरह की बातें बोल रहे थे। किसी ने कुछ नहीं कहा। समय ने कम से कम 10-15 एपिसोड्स रिलीज किए। जब रणवीर इलाहाबादिया, जिसे भारतीय बहुत पसंद करते हैं, आया और उसने हद पार की तब लोगों ने बोला। भारत इतना असहिष्णु नहीं है मेरे दोस्त।’
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के जथारा सीन के बारे में जानकर डर गए थे अल्लू अर्जुन, कहा- भले ही साड़ी पहनी थी, लेकिन...
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"