बिजनेसमैन के साथ अमीषा पटेल की कोजी फोटो वायरल, क्या हो गया एक्ट्रेस को प्यार?

बिजनेसमैन के साथ अमीषा पटेल की कोजी फोटो वायरल, क्या हो गया एक्ट्रेस को प्यार?

1 month ago | 5 Views

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि वह बिजनेसमैन निर्वाण बिरला को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं अमीषा ने खुद भी निर्वाण के साथ कोजी फोटोज शेयर की हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अमीषा और निर्वाण फिलहाल दुबई में हैं।

किसके साथ नजर आईं अमीषा

फोटो में आप देखेंगे कि निर्वाण ने अमीषा को हग किया हुआ है। इसे शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, दुबई-शानदार शाम, डार्लिंग निर्वाण के साथ। अमीषा ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें निर्वाण के साथ एक और दोस्त हैं।

लोगों के रिएक्शन

इन फोटो पर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो किसी ने लिखा कि हो सकता है कि दोनों दोस्त हों। कई ये भी कमेंट कर रहे हैं कि दोनों के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा लग रहा है। निर्वाण को लेकर कहा जा रहा है कि वह बिजनेसमैन हैं और सिंगर भी। वह बिरला ब्रेनिएक्स और बिरला ओपन माइंड्स के फाउंडर हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

अमीषा के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं। वहीं इससे पहले पिछले साल उनकी फिल्म गदर 2 आई थी। सनी देओल के साथ अमीषा की यह फिल्म सुपरहिट थी। फिल्म पिछले साल की सुपरहिट फिल्म में से एक थी।

ये भी पढ़ें: BB18: इमोशनल हुए करणवीर, कहा- शर्म आती है खुद पर 45 साल का आदमी बोलता हूं खुद को लेकिन...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अमीषापटेल     # निर्वाण     # गदर2    

trending

View More