अमीषा पटेल का दावा, बिना बताए बदल दिया था गदर 2 का क्लाइमेक्स, डायरेक्टर को अब लगता है बुरा

अमीषा पटेल का दावा, बिना बताए बदल दिया था गदर 2 का क्लाइमेक्स, डायरेक्टर को अब लगता है बुरा

1 month ago | 5 Views

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट थी और इसमें अमीषा ने सकीना का किरदार निभाया था। फिल्म जब रिलीज हुई थी जब तब अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को लेकर विवादित कमेंट किए थे। अब अमीषा ने फिर फिल्म को लेकर शॉकिंग कमेंट दिया है। अमीषा का दावा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स उन्हें बिना बताए बदल दिया था और डायरेक्टर को भी अब इस चीज का पछतावा है।

गदर 2 का क्लाइमेक्स

दरअसल, एक्स जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था उसमें फैन ने अमीषा से पूछा कि क्या क्लाइमेक्स में वह विलेन को मारने वाली थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां क्लाइमेक्स में बिना उन्हें बताए बदलाव किए गए थे। उन्होंने लिखा, 'हां सकीना को बताया गया था कि वह विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमेक्स में ऐसा नहीं हुआ। खैर जो हो गया सो हो गया। अनिल जी परिवार की तरह है और उन्हें पता है सब। मुझे पता है उन्हें भी बुरा लगा होगा। गदर 2 पहले ही इतिहास रच चुका है। टाइम अब आहे बढ़ने का है।'

पहले भी किए खुलासे

बता दें कि इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स सिटी को किए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया था कि उन्होंने और सनी देओल  ने गदर में काफी बदलाव किए थे। खैर काफी क्रिएटिव डिफ्रेंस के बाद भी अमीषा ने कहा कि वह अनिल की काफी रिस्पेक्ट करती हैं। अमीषा ने यह भी का था कि फिल्म के पहले पार्ट के दौरान वे असिस्टेंट डायरेक्टर्स के साथ अपने आइडिया डिस्कस करते रहते थे। कई बार इस वजह से लड़ाई हो जाती थी, लेकिन फिर भी बाद में सब ठीक हो जाता था।

अमीषा के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया। अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान का होने जा रहा तलाक, सायरा से 29 सालों बाद होंगे अलग; पत्नी ने किया अनाउंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गदर 2     # अमीषा पटेल     # सनी देओल    

trending

View More