इमका कनेक्शन्स मुंबई मीट में विवेक अग्निहोत्री को एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड, चंदन राय का सम्मान

इमका कनेक्शन्स मुंबई मीट में विवेक अग्निहोत्री को एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड, चंदन राय का सम्मान

5 months ago | 23 Views

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (इमका ) के महाराष्ट्र चैप्टर ने रॉयल बॉम्बे याट क्लब में सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स मुंबई 2024 का आयोजन किया जिसमें विख्यात फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। विवेक अग्निहोत्री ने आईआईएमसी से 1983 में विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग से पीजी डिप्लोमा किया है। उन्हें फिल्म वैक्सीन वार के लिए इस साल एलुमनी ऑफ द ईयर चुना गया है। उनके अलावा भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव को भी एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है जो सुमिता ने दिल्ली में आयोजित समारोह में रिसीव किया।

मुंबई मीट में में राज्य भर से भारतीय जनसंचार संस्थान के लगभग 100 पूर्व छात्र-छात्रा शामिल हुए। चैप्टर की अध्यक्ष यश्मी यादव ने समारोह की अध्यक्षता की जिसे उपाध्यक्ष ब्रज किशोर, महासचिव कृष्णा पोफले, पूर्व महासचिव नीरज बाजपेई, ब्रजेश मिश्रा, मनु शर्मा, रुपांक चौधरी, अरिजित सेनगुप्ता, तुषार पनिया, केंद्रीय कोषाध्यक्ष अनिमेष विश्वास और केंद्रीय सचिव स्नेहा भट्टाचार्य समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

एलुमनी मीट में संस्थान के पूर्व छात्र और पंचायत वेब सीरीज से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके चंदन राय को भी सम्मानित किया गया। संस्थान से 25 वर्ष पहले पास हुई प्रज्ञा बर्थवाल और नीरज बाजपेई को सिल्वर जुबली एलुमनी बैच का सम्मान दिया गया। इस साल कनेक्शन्स मीट की शुरुआत आईआईएमसी के दिल्ली मुख्यालय में 25 फरवरी को हुई है जिसके तहत देश और विदेश के कई शहरों में संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के बाद देहरादून और पटना में इसका आयोजन हो चुका है। 6 मार्च को गुवाहाटी, 7 मार्च को अहमदाबाद और 13 मार्च को लखनऊ में इस मीट का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें: ipl नहीं, इस वजह से जल्द भारत लौटे सकती हैं अनुष्का शर्मा; वामिका कोहली से जुड़ा है मामला


trending

View More