अल्लू अर्जुन का बयान, मृतक के परिवार से करेंगे मुलाकात, बोले-उनकी हर संभव सहायता करूंगा

अल्लू अर्जुन का बयान, मृतक के परिवार से करेंगे मुलाकात, बोले-उनकी हर संभव सहायता करूंगा

12 days ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर ‘पुष्पा 2 द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे मृतक के परिवार से मिलेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वे उनकी हर संभव सहायता करेंगे।

वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं- अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में मैं मृतक परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

यहां देखिए अल्लू अर्जुन का पोस्ट

अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ गैर-इरादतन का केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक्टर के साथ-साथ उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ IPC की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: फराह खान के निशाने पर आए बग्गा और ईशा, कहा-करण के मामा PMO के बाथरूम में...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा - दरूल     # अल्लूअर्जुन     # रश्मिकामंदाना    

trending

View More