अल्लू अर्जुन ने खत्म किया शराब की दुकान के वायरल वीडियो का सस्पेंस, बोले- मैं ही खरीद रहा था लेकिन…

अल्लू अर्जुन ने खत्म किया शराब की दुकान के वायरल वीडियो का सस्पेंस, बोले- मैं ही खरीद रहा था लेकिन…

1 month ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने साल 2017 में अपने वायरल वीडियो का सस्पेंस खत्म कर दिया है। दरअसल इस वीडियो में अल्लू अर्जुन गोवा की एक दुकान से शराब खरीदते दिखे थे। उस वक्त एक वर्ग ने उनकी जमकर ट्रोलिंग की थी। वहीं कुछ लोग ये मानने को तैयार नहीं थे कि वह अल्लू अर्जुन हैं। अब अल्लू अर्जुन ने मान लिया है कि शराब वही खरीद रहे थे लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए।

अल्लू अर्जुन ने माना शराब की दुकान पर वही थे

अल्लू अर्जुन अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके लिए वह एक चैट शो में पहुंचे। Unstoppable With NBK चैट शो में अल्लू अर्जुन से उस वीडियो के बारे में भी पूछा गया। अल्लू अर्जुन ने माना कि वह ही थे जो शराब खरीद रहे थे। हालांकि वह यह भी बोले कि शराब अपने नहीं बल्कि एक दोस्त के लिए खरीदी थी। चैट शो में अल्लू अर्जुन का वह दोस्त भी दिखाया जाएगा। स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर अल्लू अर्जुन की मां निर्मला अल्लू भी शो में दिखाई जाएंगी।

वीडियो के थे चर्चे

वीडियो यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन का वीडियो है। इस पर कई लोगों ने लिखा है कि स्टार होकर भी एटिट्यूड नहीं खुद शराब लेने आए हैं। कई लोगों ने अल्लू की सादगी की तारीफ की है। कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि अल्लू अर्जुन भी इंसान है। दुकान से खुद दारू लेना बेहतर है बजाय ड्रग्स लेने के।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेगी बॉबी देओल की 'कंगुवा', एडवांस बुकिंग में ही कर दिया कमाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More