अल्लू अर्जुन ने ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर से की अपने बेटे की तुलना, बोले-अगर मैंने…

अल्लू अर्जुन ने ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर से की अपने बेटे की तुलना, बोले-अगर मैंने…

1 month ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर 17 नवंबर के दिन रिलीज होगा। वहीं उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, आज अल्लू अर्जुन के लाइमलाइट में आने का कारण दूसरा है। दरअसल, उन्होंने एक चैट शो में अपने बेटे अयान की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के एक किरदार से की है।

अल्लू ने की रणबीर की तारीफ

बालकृष्ण के टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में अल्लू अर्जुन ने रणबीर कपूर की तारीफ की। जब टॉक शो के एक सेग्मेंट में बालकृष्ण ने अल्लू अर्जुन को रणबीर की तस्वीर दिखाई और पूछा कि वह उनके बारे में क्या सोचते हैं? तब उन्होंने कहा, “रणबीर, इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह कमाल हैं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे वह बहुत पसंद हैं।”

बेटे के बारे में क्या बोले अल्लू?

इसके बाद बालकृष्ण ने अर्जुन से पूछा कि क्या उन्होंने स्नेहा रेड्डी से शादी करने से पहले किसी और को डेट किया था? इस पर अल्लू अर्जुन बोले, “मेरे बच्चे भी यह शो देखेंगे। मैंने अपने बेटे से कहा है कि मैं सिर्फ उसकी मां से प्यार करता हूं और उससे शादी की है। वह ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर की तरह है। वह अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है, लेकिन अगर मैंने उसकी मां के साथ कुछ किया तो वह मुझे भी नहीं छोड़ेगा।"

स्नेहा को सब पता है- अल्लू

अर्जुन ने आगे कहा, “जो भी था मैंने स्नेहा को बता दिया था। मैंने उनसे कभी कुछ नहीं छीपाया। मुझे लगता है कि शादी अतीत में हुई हर चीज़ से छुटकारा पाने का एक तरीका है, इसलिए वह सब कुछ जानती हैं।”

ये भी पढ़ें: 80 के दशक में इस एक्टर ने की थी ओपन मैरिज, बोले- अफेयर भी करना था और बच्चों के लिए साथ भी रहना था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन     # रणबीर कपूर    

trending

View More