एलिस कौशिक ने बताई पिता की आत्महत्या की शॉकिंग डिटेल, बोलीं- मेरे हाथ में वही रस्सी रख दी थी

एलिस कौशिक ने बताई पिता की आत्महत्या की शॉकिंग डिटेल, बोलीं- मेरे हाथ में वही रस्सी रख दी थी

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट एलिस कौशिक का बचपन काफी टॉक्सिक माहौल में बीता। उनके पिता की आत्महत्या ने एलिस के मन पर गहरा असर छोड़ा। एलिस के पिता और मां की कभी नहीं बनती थी। उनके रिश्तों का असर एलिस पर भी पड़ा। बिग बॉस में एलिस ने अपने बचपन का दर्द साथी कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी के सामने साझा किया।

गुस्सैल थे एलिस के पिता

एलिस बोलीं, मेरी मॉम और डैड के बीच कभी अच्छा इक्वेशन नहीं रहा। रोज उनके खूब झगड़े होते थे। डैड थोड़े वॉइलंट थे लेकिन मैं उनसे क्लोज थी क्योंकि वह मेरे इमोशंस समझते थे। एलिस ने बताया कि उनकी मां और पिता दोनों ही उनके साथ मार-पीट करते थे। उन्होंने बताया कि गुस्सा करना पिता के नेचर में था। वह बोलीं, हम उसी में बड़े हुए। हमारे लिए वो नॉर्मल था।

पिता ने की थी आत्महत्या

एलिस ने बताया कि उनकी मां ने दो-तीन साल बात पिता को कॉल करने के लिए कहा। जब उन्होंने फोन किया तो एक अजनबी ने बताया कि पिता नहीं रहे। पहले तो एलिस को लगा कि कोई भद्दा मजाक है। बाद में एलिस को वो फोटो भेजी गई जिससे कन्फर्म हुआ कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। एलिस ने बताया कि वो तस्वीर वह अगले चार साल तक भूल नहीं पाईं।

झकझोरने वाला अंतिम संस्कार

एलिस ने बताया कि जब पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था तो किसी ने उन्हें वो रस्सी दे दी जिससे पिता ने फांसी लगाई थी। इस बात ने एलिस को और ज्यादा डिस्टर्ब कर दिया। एलिस की मां इस सिचुएशन से डिटैच हो चुकी थीं क्योंकि उस वक्त तक उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी। हालांकि उनकी मां के दूसरे पति भी बुरे इंसान निकले। बाद में एलिस अपना

ये भी पढ़ें: BB 18: शहजादा ने इस कंटेस्टेंट को दिया 'शकुनि मामा' का टैग, जानिए कौन सी आदत नहीं आई पसंद

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # एलिस कौशिक    

trending

View More