पूजा भट्ट के सामने आलिया 'पानी कम चाय है', राहुल भट्ट ने सगी बहन को बताया देश का सेक्स सिंबल

पूजा भट्ट के सामने आलिया 'पानी कम चाय है', राहुल भट्ट ने सगी बहन को बताया देश का सेक्स सिंबल

22 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से नेशनल अवार्ड जीतने वाली, फिल्म हाईवे में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफ बटोरने वाली आलिया के इस टैलेंट को उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट कम समझते हैं। हाल में दिए के इंटरव्यू में राहुल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे पूजा भट्ट ने उनके पिता महेश भट्ट की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। आलिया, उनकी सगी बहन पूजा के सामने लुक्स, टैलेंट और हर हमले में फीकी हैं।

पूजा भट्ट के आगे आलिया भट्ट फीकी-राहुल भट्ट

हिंदी रश से बात करते हुए राहुल ने सौतेली बहन आलिया के बारे में कहा, "उसमें टैलेंट है। उसके साथ पूरी दुनिया है। वह पीआर को समझती है। उसके पास सबकुछ है और जब आपके पास सबकुछ होता है, तो पूरी दुनिया उसे पाने के लिए साजिश रचती है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से, वह मेरी सगी बहन पूजा के सामने आधी भी नहीं है। टैलेंट के मामले में नहीं, लुक में नहीं, सेक्सी होने के मामले में नहीं। मेरी बहन के सामने वह 'पानी कम चाय' है। भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक पूजा है।"

राहुल भट्ट ने आगे कहा, "पूजा ने मेरे पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाया। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा। वह उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।"

Step brother Rahul's words got harsh on Alia Bhatt when compare her with  real sister pooja bhatt | आलिया भट्ट पर बिगड़े सौतेले भाई राहुल के बोल:  कहा- न शक्ल, न टैलेंट,

आलिया को मिला अच्छा पति

आगे राहुल ने आलिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि वो उनके घर अचानक जा सके। उन्होंने कहा, "मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता। वह अब एक मां है। वह बहुत सफल है और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं। मैंने कभी किसी को यह बात नहीं बताई। मैं एक प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं। मैं उनके लिए खुश हूं। उन्हें सही पति मिला है। वह एक अच्छी मां हैं और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं।"

ये भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर संग इमरान खान करेंगे बॉलीवुड कमबैक? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आलिया भट्ट     # पूजा भट्ट    

trending

View More