हल्दी सेरेमनी में लिपलॉक करते दिखीं आलिया कश्पय, अनुराग कश्यप की बेटी की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

हल्दी सेरेमनी में लिपलॉक करते दिखीं आलिया कश्पय, अनुराग कश्यप की बेटी की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

13 days ago | 5 Views

दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रस्म-ओ-रिवाज शुरू हो चुके हैं और शनिवार को हुए ब्राइडल शॉवर के बाद रविवार को आलिया और शेन की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई। आलिया की सगाई अपने बॉयफ्रेंड शेन के साथ साल 2023 में ही हो गई थी और तभी से फैंस को इस सिलेबकिड की शादी का इंतजार था। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर ऑलरेडी वायरल हो रही है।

हल्दी सेरेमनी में लिपलॉक करते दिखीं आलिया

हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आलिया कश्यप ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं। अनुराग कश्पय ने भी ये तस्वीरें अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा की हैं। कपल इन तस्वीरों में अपनी हल्दी सेरेमनी एन्जॉय करता नजर आ रहा है। दोनों को हल्दी लगाई गई है और तस्वीरों में दोनों इस खास मौके पर लिपलॉक करते भी देखे जा सकते हैं। आलिया कश्यप ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा- और इस तरह यह सिलसिला शुरू हो गया है। तस्वीरों में शेन उन्हें हग करते देखे जा सकते हैं।

क्यूट कपल पर फूल बरसाते नजर आए मेहमान

आसपास खड़े मेहमान कपल पर फूल बरसाते देखे जा सकते हैं। आखिर में एक फोटो में आलिया और शेन को एक दूसरे की बाहों में देखा जा सकता है। शेन ने जहां पीले रंग का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना हुआ है वहीं आलिया भी लाइट यलो आउटफिट में नजर आ रही हैं। बता दें कि रविवार को ब्राइडल शॉवर के बाद खुशी कपूर, श्वेता बसु प्रसाद और अन्य सेलेब्रिटीज ने आलिया कश्यप की पिंक थीम वाली ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें पोस्ट की थीं जो कि इंटरनेट पर खूब रीशेयर की गईं।

जब अनुराग कश्यप ने किया था सगाई का ऐलान

आलिया कश्यप के अलावा उनके पिता अनुराग कश्यप ने भी अपनी बेटी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। अनुराग कश्पय ने तस्वीरों पर कोई कैप्शन लिखने की बजाए सिर्फ हर्ट इमोजी बना दिया है और ढेरों सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अनुराग कश्पय ने बीते साल कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी बेटी की सगाई का ऐलान किया था जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे।

ये भी पढ़ें: अविनाश मिश्रा ने पकड़ी बिग बॉस की घपलेबाजी? 'वीकेंड का वार' को लेकर मेकर्स पर दागे सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुराग कश्यप     # आदित्य श्रीवास्तव    

trending

View More