सेल्फी ले रहे फैन का शर्ट पकड़कर आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने घसीटा, एक्ट्रेस ने गुस्से में लगाई फटकार

सेल्फी ले रहे फैन का शर्ट पकड़कर आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने घसीटा, एक्ट्रेस ने गुस्से में लगाई फटकार

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया ने बेहद ही कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली आलिया की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेकरार रहते हैं। ऐसे में आलिया का एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में एक फैन के साथ आलिया के बॉडीगार्ड ने जो हरकत की उसे देखकर यूजर्स काफी नाराज हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने जो किया उसकी तारीफ हो रही है।

आलिया के फैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का

आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। हमेशा की तरह ही आलिया को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आलिया को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की होड में लग गए। ऐसे में आलिया के करीब आत एक फैन को उनके बॉडीगार्ड ने उसकी शर्ट पकड़कर उसे घसीट कर दूर किया। ये देखकर अलिया भड़क गईं। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को ऐसा करने से साफ मना किया। उन्होंने कहा कि किसी के साथ ऐसा मत कीजिए, किसी को टच मत कीजिए।आलिया को अपने बॉडीगार्ड की ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई। इसके बाद आलिया ने खुद उस फैन को अपने पास बुलाकर उसके साथ फोटो क्लिक कराई। आलिया का ये बर्ताव देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

राहा का मनाया जन्मदिन

बता दें कि हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें राहा के नाना-नानी सोनी राजदान और महेश भट्ट, उनकी मौसी, दादी नीतू कपूर सहित कई फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे। राहा के दूसरे बर्थडे की थीम कार्टून पर बेस्ड थी। केक से लेकर डेकोरेशन तक सब कार्टून पर बेस्ड था।

ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर को इस फिल्म के बाद हुआ था डिप्रेशन, लेकिन फिर सालों बाद इस घटना ने दिया सुकून

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More