आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये, कंगना रनौत ने कसा तंज

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये, कंगना रनौत ने कसा तंज

2 months ago | 5 Views

आलिया भट्ट, वेदांग रैना और मनोज पाहवा की फिल्म ‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत के पोस्ट को ‘जिगरा’ से कनेक्ट करके देख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा।

‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन

11 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं- पहली राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘जिगरा’। ऐसे में वूमेंन सेंट्रिक फिल्म ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ से कड़ी टक्कर मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ ने डे 1 पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

कंगना रनौत का क्रिप्टिक पोस्ट

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जब आप वूमेन सेंट्रिक फिल्मों को नष्ट करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि वे बॉक्स ऑफिस पर कमाई न कर पाएं, तो वे कमाई नहीं ही कर पाती हैं, तब भी जब आप खुद उन्हें बनाते हैं। फिर से पढ़िए। धन्यवाद।’ यूं तो कंगना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए न ही आलिया का नाम लिया है और न ‘जिगरा’ का, लेकिन कंगना के पोस्ट करने के टाइम और ‘जिगरा’ के कलेक्शन को देखते हुए लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि कंगना ने ये पोस्ट ‘जिगरा’ के लिए ही किया है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने पोस्ट शेयर कर अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, कैप्शन में लिखा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More