मेट गाला में अपनी साड़ी से परेशान हो गई थीं आलिया भट्ट, कहा- 6 घंटे तक वॉशरूम नहीं जा पाईं
1 month ago | 21 Views
आलिया भट्ट मेट गाला 2024 में जब गई थीं तब उन्होंने पॉपुलर डिजाइनर सब्यासाची का आउटफिट पहना था। उनका यह लुक काफी पसंद किया गया था। अब आलिया ने हाल ही में बताया कि वह मेट गाला के समय छह घंटे तक वॉशरूम नहीं जा पाई थीं। दरअसल, उनकी साड़ी 23 फीट लंबी थी और यही वजह रही कि वह लंबे समय तक वॉशरूम नहीं यूज कर सकीं। आलिया ने कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बारे में बताया।
क्या था साड़ी में खास
इस साल मेट गाला न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ कोर्ट में आयोजित किया गया था। इस दौरान आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई 23 फीट लंबी ब्यूटीफुल साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में नीलम और पन्ना का इस्तेमाल किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था।
आलिया कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर फिर से शुरू हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन-2 में आई थीं, जिसमें उन्होंने वॉशरूम न जा पाने वाली बात बताई। कपिल के पहले शो में आलिया जिगरा टीम के साथ नजर आईं। शो में जब कपिल इंस्टाग्राम पेजों के मजेदार कॉमेंट्स दिखा रहे थे, तभी आलिया की मेट गाला में पहनी गई साड़ी वाली भी फोटो सामने आई।
6 घंटे तक नहीं गई वॉशरूम
इस पर अर्चना पूरन सिंह ने पूछ लिया कि ऐसी ड्रेस पहनकर आखिरकार वॉशरूम कैसे कोई जाता है। इस पर आलिया ने जवाब दिया कि नहीं जाते। मैं छह घंटे तक वॉशरूम नहीं जा पाई थी। वहीं, शो में करण जौहर भी थे, जिनसे उनके उस बैग के बारे में पूछा गया जिसकी कीमत 35 लाख रुपये थी। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अगर मैंने उस बैग को उठाया है तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इतने परेशान क्यों हो रहे। वे मेरे कपड़ों या बैग की कीमत से क्यों परेशान हैं?
1965 घंटे में बनी थी साड़ी
इससे पहले आलिया ने मई में जब मेट गाला की कुछ शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, जिसमें वह बहुत ब्यूटीफुल लग रही थीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'इसे बनाना काफी मजेदार एक्सपीरियंस रहा। साथ ही, तनावपूर्ण भी था। इस साड़ी को बनाने के लिए 163 लोगों ने मदद की। इसमें मास्टर शिल्पकार, कढ़ाई करने वाले, कलर करने वाले शामिल हैं। इसे बनाने में 1965 घंटे का समय लगा है।' उन्होंने आगे अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा था कि गार्डन ऑफ टाइम के जरिए से कोलैबरेटर्स का धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: तो फर्जी था वीर सावरकर की ऑस्कर में एंट्री का दावा? FFI प्रेसिडेंट ने बताया सच