विक्की कौशल की छावा देख आलिया भट्ट हुई हैरान, लिखा-क्या हो आप?
23 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म छावा के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। एक्टर की दमदार एक्टिंग के लिए फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथी भी प्रभावित हो गए हैं। विक्की को छावा बने देख आलिया भट्ट भी खुद को एक्टर की तारीफ करने से रोक नहीं पाई। फिल्म छावा में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। जब-जब एक्टर छावा बने स्क्रीन पर नजर आते हैं थिएटर में चिल्लाहट मच जाती है। आलिया ने भी एक्टर की परफॉरमेंस देख कर यही महसूस किया।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की की तारीफ करते हुए लिखा, ‘विक्की कौशल! आप क्या हैं? छावा में आपके परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रही हूं। बता दें कि आलिया और विक्की ने 2018 में मेघना गुलजार की फिल्म राजी में साथ काम किया था। इसके अलावा दोनों संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी लीड रोल में होंगे।
विक्की की परफॉरमेंस देखने के बाद कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'क्या शानदार फिल्म है और छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी को दिखाने का कितना बड़ा काम किया गया है। लक्ष्मण उतेकर ने इस कहानी को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है, मैं बेहद खुश हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर रख देंगे।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस फिल्म को देखकर कुछ बोलने लायक नहीं बची हूं। विक्की आप सच में कमाल के एक्टर हैं, जब भी आप स्क्रीन पर आते हैं, हर सीन में, जो इमोशन और एनर्जी आप लेकर आते हैं, वो गजब है। जिस तरह से आप अपने किरदार में ढल जाते हैं, वह बहुत ही नेचुरल लगता है। मुझे आप पर और आपकी मेहनत पर गर्व है।'
'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार किया है। मड्डॉक फिल्म्स ने छावा को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल शहंशाह औरंगज़ेब, आशुतोष राणा,दिव्या दत्ता और डायना पेंटी अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब तक दुनियाभर में 195 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: आंटी बाल्टी में रखकर अद्धा-पौव्वा बेचती हैं…जयपुर में 8 बजे के बाद शराब बिकने का दावा कर फंसे एल्विशGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा # विकीकौशल # रश्मिकामंदाना # आलियाभट्ट