आलिया भट्ट ने बताया पहली बार कहां सोचा 'राहा' का नाम? जूनियर NTR करते थे एक्ट्रेस के लिए ये प्रार्थना
1 month ago | 25 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में 11 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। इधर साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' भी 27 सितंबर को रिलीज होनी है। दोनों ही फिल्मों का एक साथ प्रमोशन करने के लिए मेकर्स ने 'देवरा का जिगरा' नाम से एक पब्लिसिटी इवेंट किया जिसमें आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर ने ढेरों बातें कीं। दोनों एक्टर फिल्म RRR में एक साथ काम कर चुके हैं और जब फिर बार दोनों साथ आए तो नई पुरानी कई बातें छिड़ीं।
यूं शुरू हुई थी आलिया औ NTR की दोस्ती
बातचीत में दोनों ने यह भी बताया कि कैसे आलिया भट्ट के बच्चे के जन्म के पहले दोनों ने उसके नाम को लेकर चर्चा की थी। आलिया भट्ट ने बताया कि पहली बार उनके बच्चे के नाम को लेकर बातचीत उन्होंने तब की थी जब वो हैदराबाद में अपने पति रणबीर कपूर के साथ जूनियर एनटीआर के घर गई थीं। आलिया भट्ट ने बताया, "हमारी ये दोस्ती शुरू हुई जब तारक (जूनियर NTR) हैदराबाद में आयोजित ब्रह्मास्त्र की प्रेस मीट में आए। मुझे याद है कि तब मैं प्रेग्नेंट थी और उन्होंने कहा- पहले यह इवेंट करते हैं और फिर आप दोनों मेरे घर आइए, हम साथ में डिनर करेंगे।"
आलिया भट्ट ने बताया कि कैसी बीती वो शाम
आलिया भट्ट ने बताया कि तीनों ने उनके घर की टैरेस पर काफी अच्छा वक्त बिताया। आलिया ने कहा कि वो पहली बार था जब हमने यह सोचा कि बच्चे का क्या नाम रखा जा सकता है। रणबीर कपूर ने कहा- अगर लड़की हुई तो यह होगा और अगर लड़का हुआ तो यह रखेंगे। जूनियर एनटीआर ने बताया कि मैं पूरे वक्त यह दुआ कर रहा था कि दोनों बच्ची का नाम 'राहा' रखें और फाइनली उन्होंने वही नाम रखा। आलिया और जूनियर एनटीआर ने इसी इवेंट में यह बात भी की, कि कैसे माता-बनने के बाद आपका काम पूरी तरह बदल जाता है।
आलिया-NTR दोनों ने साझा किए अपने अनुभव
जूनियर एनटीआर ने बताया कि उनके बेटे अभय के जन्म के बाद वो उनकी स्टार वाली इमेज तोड़कर बाहर आए और रचनात्मक तौर पर ऐसी चीजों की तलाश करने लगे जो उनके बच्चे के लिए वैल्यूएबल हों। आलिया भट्ट ने भी बताया कि उनकी बच्ची के जन्म के बाद वह भी एक अलग इंसान बन चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले कर रही हैं और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ये भी पढ़ें: Oscar 2025 : लापता लेडीज के बाद रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भी हुई एंट्रीHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!