आलिया भट्ट ने राहा को दिखाया ‘राधा तेरी चुनरी’ और ‘बदतमीज दिल, बोलीं’- वह सोच रही होगी…
3 months ago | 5 Views
आलिया भट्ट और रणबीर सिंह नए मम्मी-पापा बने हैं। उनकी बातों में अक्सर बेटी राहा का जिक्र रहता है। आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे बेटी राहे के बारे में पूछा कि उसको पहला गाना कौन सा दिखाया। इस पर आलिया ने बताया कि राहा को थोड़े-थोड़े गाने दिखाने लगे हैं। राहा ने राधा तेरी चुनरी और बदतमीज दिल पर अपने पेरेंट्स को डांस करते देखा है।
बार-बार देखे आलिया-रणबीर के गाने
आलिया भट्ट जिगरा की प्रेस मीट में थीं। वहां उनसे सवाल किया गया कि उनका कौन सा गाना राहा ने पहली बार देखा था। इस पर आलिया बोलीं, 'कल ही उसने मेरी जिंदगी का पहला गाना, 'राधा तेरी चुनरी' देखा। वह अब लगभग दो साल की हो गई है अभी उसको गाना थोड़ा-थोड़ा दिखा रहे हैं। हालांकि पहला गाना उसने जो देखा था वो ब्रह्मास्त्र का केसरिया था। लेकिन कल राधा तेरी चुनरी और बदतमीज दिल बैक टु बैक देखा। वह जरूर सोच रही होगी कि ये सब (नाचना-गाना) नॉर्मल है।'
रणबीर की लाडली हैं राहा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच नजदीकी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी। 14 अप्रैल 2022 में दोनों की शादी हुई। राहा नवंबर 2022 में पैदा हुई थी। नीतू कपूर इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि रणबीर और राहा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया ने बताया था कि राहा को सुलाने के लिए रणबीर ने मलयालम लोरी भी सीख ली है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तो पहले एविक्ट होगा यह कंटेस्टेंट? वोटिंग में सबसे ऊपर आया नाम, ऐसा था रिएक्शन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#