आलिया भट्ट ने याद किया ऋषि कपूर की बीमारी वाला वक्त, बताया बुरी खबर के बाद क्या बोलती थीं नीतू

आलिया भट्ट ने याद किया ऋषि कपूर की बीमारी वाला वक्त, बताया बुरी खबर के बाद क्या बोलती थीं नीतू

2 months ago | 5 Views

नीतू कपूर अक्सर अपनी बहू आलिया पर प्यार लुटाती दिखती हैं। अब करीना कपूर के शो पर आलिया ने बताया कि उनकी अपनी सास से बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह दोस्ती बीते 6 महीने में ज्यादा मजबूत हुई है। आलिया ने वो वक्त भी याद किया जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे। उस वक्त नीतू बहुत पॉजिटिव रहती थीं। आलिया ने बताया कि ये गुण रणबीर में भी है और वह उनकी मां से मिला है।

सास को सबसे ज्यादा मानती हैं आलिया

आलिया भट्ट अपनी ननद करीना के शो वॉट वुमन वॉन्ट में मेहमान बनकर पहुंची थीं। वहां उन्होंने बताया कि कैसे धीरे-धीरे नीतू कपूर उनके बहुत करीब हो गईं। करीना ने आलिया से पूछा कि कपूर फैमिली में वह सबसे ज्यादा किसे मानती हैं? इस पर आलिया बोलीं, 'मुझे लगता है, मेरी सास। कुछ साल में हमारे बीच बहुत ही नैचुरल और सहज दोस्ती हुी है।'

दिखा मां जैसा प्यार

आलिया ने बताया कि बीते 6 महीने में ये बॉन्ड ज्यादा मजबूत हो गया। जब नीतू उनके साथ पैरिस ट्रिप पर गई थीं। आलिया ने बताया कि नीतू कपूर ने कहा कि वह लॉरियल के शो के लिए उनके साथ चलना चाहती हैं। आलिया बोलीं, 'वह बोलीं, मैं शो के लिए आना चाहती हूं। मुझे बहुत गर्व है। जब मैं रैम्प वॉक कर रही थी तो वह सबसे तेज आवाज में चीयरअप कर रही थीं। ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल के दिनों में पहुंच गई हूं और अपनी मां को बैठे देख रही हूं।'

खराब वक्त में भी पॉजिटिव

आलिया ने ऋषि कपूर के बीमारी के दिनों को भी याद किया। आलिया बोलीं, 'जब ऋषि अंकल हॉस्पिटल में थे तो वो बहुत टफ टाइम था। हमें एक के बाद एक खराब खबरें मिल रही थीं उनके चेहरे पर हमेशा उम्मीद रहती थी, बोलती थीं, चलो सब अच्छा होने की उम्मीद करते हैं, हिम्मत नहीं हारनी है। वो आसान नहीं था फिर भी उन्होंने मैनेज किया।'

मां जैसे हैं रणबीर

आलिया ने बताया कि रणबीर को भी पॉजिटिविटी उनकी मां से मिली है। अगर उनका मूड खराब है तो इस वजह से वह दूसरा का मूड खराब नहीं करते। आलिया बोलीं, 'भले ही वह स्ट्रेस में हूं तो भी पॉजिटिव रहते हैं, इसका असर दूसरों पर नहीं पड़ने देते।'

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की गोद में माही की बेटी, एक्ट्रेस ने शेयर कीं पुरानी तस्वीरें, लिखा- 'आप टाइगर हो'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More