
मूड ऑफ होने पर दूसरे के घर में ताका-झांकी करती हैं आलिया भट्ट, बोलीं- उनके बेडरूम में लेकिन...
1 month ago | 5 Views
आलिया भट्ट को एडीएचडी और एंजायटी की दिक्कत है। उन्होंने बताया कि लाइफ में कई बार उन्हें मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ता है और जब वह काफी लोग फील करती हैं तो तब वह दूसरों के घर में झांकती हैं। वह देखती हैं कि लोगों की लाइफ में क्या हो रहा है और इससे उन्हें काफी मदद मिलती है। बताते हैं आपको ऐसा करके क्या फील करती हैं आलिया।
जब होता है बुरा दिन क्या करती हैं
आलिया ने जय शेट्टी के पॉडकास्ट में कहा, 'कई बार जब मैं मेरा दिन अच्छा नहीं होता तो मैं अपनी छोटी बालकनी पर जाती हूं। वो काफी छोटी है जैसे फायर एग्जिट होता है और वहां जाकर खड़ी हो जाती हूं।'
दूसरों के घर में देखकर क्या करती हैं
आलिया ने बताया कि उनके घर के पास के घर काफी करीब हैं और इसी वजह से वह दूसरों के घर में झांक लेती हैं। वह बोलीं, 'मैं दूसरों के घर में देखती हूं क्या हो रहा है। कोई कपड़े लेकर चलते हुए दिखता है। कोई टीवी देखता है। मैं बस लोगों के बेडरूम में नहीं देखती लेकिन इससे मुझे दूसरों के जीवन के अस्तित्व का अहसास होता है।'
आलिया ने कहा कि कई बार लोग अपने बारे में बहुत सोचते हैं और पीछे हटने से उन्हें चीजों को अच्छे से देखने को मिलती है। वह बोलीं, आप अपनी लाइफ के बारे में बहुत सोचते हैं कि ये मेरा है, ये मेरा मोमेंट है तो जब आप बड़े स्केल पर कट होते हैं तो सारी परेशानी दूर हो जाती हैं। बस एक सेकेंड के बाद आप शुक्रगुजार फील करने लगते हैं कि लाइफ में आप कहां हैं।
सिंगल ट्रिप पर जाना चाहती हैं
आलिया ने इस दौरान यह भी बताया कि वह जल्द ही सिंगल ट्रिप पर जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से प्लान कर रही हैं कि वह सिंगल ट्रिप पर जाएं और इस बारे में रणबीर से भी बात की है। आलिया ने कहा कि उन्होंने प्लान किया है कि कुछ दिन के लिए रणबीर सिंगल ट्रिप पर जाएं और फिर वह।
ये भी पढ़ें: राहा को लगता है, आलिया और रणबीर के ही होते हैं सारे गाने; शाहरुख खान का गाना सुनकर बोली…