राहा कपूर के बारे में बात करते वक्त इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- घर में लड़ाई चल रही थी और तभी…
3 months ago | 32 Views
आलिया भट्ट ने राहा कपूर के बारे में खुलकर बात की। आलिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह साल 2022 में ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही थीं तब उन्हें सबसे पहली बार राहा के होने का एहसास हुआ था। आलिया ने कहा, ‘मैं पुर्तगाल में थी। अगले दिन मेरी शूटिंग थी इसलिए मैं जल्दी सोने की कोशिश कर रही थी और तभी मुझे पेट में कुछ महसूस हुआ। मैं सोच में पड़ गई। मैंने सोचा कि मैं तो ऐसा कुछ नहीं देख रही हूं जिसकी वजह से मेरे पेट में गुदगुदी हो।’
रणबीर को किया कॉल
आलिया ने अल्योर (Allure) को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘फिर मुझे समझ आया कि ये राहा के होने का एहसास था। शायद उसने पहली बार किक किया। मैं इंतजार कर रही थी कि वह फिर से किक करे ताकि मैं उसे फील कर सकूं। लेकिन उसने नहीं किया। फिर मैंने रणबीर को कॉल किया। रणबीर बॉम्बे में थे और सो रहे थे। उन्होंने नींद में पूछा, क्या हुआ? मैंने कहा, कुछ नहीं! बेबी ने किक किया। तो उन्होंने कहा, ओके! अच्छी बात है। इसके बाद वो सो गए, लेकिन मैं पूरी रात नहीं सो पाई। मैं बहुत खुश थी।’
जब राहा ने पहली बार बोला- मम्मा
आलिया ने बताया कि जब राहा ने पहली बार मम्मा बोला था तब क्या हुआ था। आलिया बोलीं, ‘मैं और राहा अकेले थे। हम साथ में खेल रहे थे और तभी राहा ने पहली बार मम्मा कहा था। इससे पहले घर में लड़ाई हो रही थी कि राहा पहला शब्द क्या बोलेगी, मम्मा या पापा? रणबीर बोल रहे थे, पापा और मैं कह रही थी, मम्मा। जब उसने मम्मा कहा तब घर पर सिर्फ मैं और राहा थे। उसने जैसे ही मम्मा कहा, मैंने अपना फोन निकाला और मैं राहा के दोबारा मम्मा बोलने का इंतजार करने लगी। पहले तो वो मम करने लगी, लेकिन फिर उसने बोला- मम्मा। वो वीडियो मेरे पास अभी भी है।’
ये भी पढ़ें: जब शादी के बाद हुई जया भादुड़ी का सरनेम बदलने की बात, जानें क्या बोले थे अमिताभ बच्चन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !