आलिया भट्ट ने अपनी वेडिंग में मेकअप आर्टिस्ट को जल्दी तैयार करने को कहा, बताया- शादी के बाद मुझे...

आलिया भट्ट ने अपनी वेडिंग में मेकअप आर्टिस्ट को जल्दी तैयार करने को कहा, बताया- शादी के बाद मुझे...

3 months ago | 26 Views

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। आलिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वो अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। राहा के जन्म के बाद आलिया ने खुद को एक बेहतर मां के रूप में भी साबित किया है। वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच आलिया अपने लेटेस्टेंट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने शादी से लेकर मां बनने तक के सफर को साझा किया है। इस दौरान आलिया ने बताया कि उन्होंने एक खास वजह के चलते अपनी शादी के दिन मेकअप आर्टिस्ट को जल्दी मेकअप करने को कहा। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया।

इस कारण मेकअप के लिए आलिया के पास नहीं था वक्त

हर  लड़की के लिए उसकी शादी किसी बड़े सपने से कम नहीं होता है। इस दिन लड़किया सजने संवरने में घंटों लगा देती हैं। लेकिन आलिया भट्ट इस मामले में बिल्कुल अलग निकलीं। जी हां, उन्होंने अपनी शादी में मेकअप आर्टिस्ट को घंटों नहीं, बल्कि जल्दी से जल्दी उन्हें तैयार करने को कहा। आलिया ने हाल ही में एल्योर मैगजीन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी का मजेदार किस्सा बताया, 'उनके मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी. सैनी ने उनके मेकअप के लिए दो घंटे मांगे, तो आलिया हैरान रह गईं।'

मैं आपको दो घंटे नहीं दे रही हूं क्योंकि...

आलिया ने आगे बताया, 'मेरी शादी के दिन, मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने कहा, 'आलिया, इस बार तुम्हें मुझे दो घंटे देने होंगे।' मैंने उससे कहा, 'तुम पागल हो गई हो। खास तौर पर मेरी शादी के दिन, मैं आपको दो घंटे नहीं दे रही हूं, क्योंकि मैं आराम करना चाहती हूं। मैं अपने लुक को सिंपल और मिनिमल रखना पसंद करती हूं। मैं आम तौर पर मेकअप की कुर्सी पर 45 मिनट से अधिक नहीं बिताती हूं।' बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और सास नीतू कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं। इस दौरान राहा का उनकी दादी संग बातचीत का वीडियो काफी वायरल हुआ था।   

ये भी पढ़ें: एजाज मुस्लिम थे इसलिए रिश्ते के खिलाफ थीं अनीता हसनंदानी की मां, बोलीं- फोन चेक करना जरूरी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More