'जिगरा' में दिखेगी आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की जुगलबंदी

'जिगरा' में दिखेगी आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की जुगलबंदी

3 months ago | 30 Views

आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल में ही उनकी आगामी फिल्म 'जिगरा' का टीजर जारी किया गया है। इस टीजर को दर्शकोंऔर आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब अभिनेत्री के फैंस केलिए एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीतदोसांझ के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की जुगलबंदी इससे पहले फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिख चुकी है। साल 2016 में रिलीज हुई अभिषेकचौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। अब एक बार फिर दोनों ने जिगरा के लिए हाथ मिलाया है। अभिनेत्री नेशुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर साझा कर इसकी पुष्टि की है। इस तस्वीर में दोनों जिगरा के सेट पर कुर्सिया लगाए बैठेनजर आ रहे हैं और उपर जिगरा लिखा दिखाई दे रहा है। दोनों के कुर्सियों के पीछे दिलचस्प बात लिखी हुई है। दिलजीत के कुर्सी केपिछा लिखा है,"कुड़ी के बारे में गाते हैं।" वहीं, आलिया के कुर्सी के पीछे लिखा है, "बताई गई कुड़ी।"

इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, कुर्सियां सब बयान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में माइक का इमोजी भी उपयोगकिया है, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अभिनेत्री दिलजीत के साथ गाना गाती नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही दोनों लगभगआठ साल के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं।

बताते चलें कि आलिया भट्ट, मनोज पाहवा और वेदांग रैना अभिनीत ये फिल्म भावनात्मक रूप से काफी गहन होने वाली है। फिल्म में भाईऔर बहन की कहानी दिखाई जाने वाली हैं, जिसमें आलिया अपने भाई वेदांग को जेल से छुड़ाने की कोशिश करती नजर आएंगी। इसफिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट के इटरनलसनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: अजय और काजोल ने युग को दी जन्मदिन की बधाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# Jigra     # AliaBhatt     # VasanBala    

trending

View More