
लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 का हिस्सा नहीं होने पर बोले अली गोनी, कहा- शो को मिस करता हूं
1 month ago | 5 Views
लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 25 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस सीजन में कुछ नए पुराने चेहरे नजर आ रहे हैं तो कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं। सीजन 1 से कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विकी जैन नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन में अली गोनी नजर आए थे। अली गोनी को शो में खूब पसंद किया गया। हालांकि, वो इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। अब अली गोनी ने लाफ्टर शेफ्स के बारे में बात की है।
लाफ्टर शेफ्स को मिस करते हैं अली गोनी
इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में अली गोनी ने बताया कि वो शो को कितना प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वो भी शो को मिस कर रहे हैं। अली गोनी ने कहा, “मैं भी शो पर होना मिस कर रहा हूं। इतने सारे कमेंट्स और ट्वीट्स देखकर मैं बहुत भावुक हूं, वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं।”
इस बार शो में नजर आ रहे कौन-कौन से एक्टर्स
लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 की बात करें तो इस सीजन मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरैल, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव और अब्दू रोजिक नजर आ रहे हैं। जोड़ियों की बात करें तो अभिषेक और समर्थ एक जोड़ी हैं, एल्विश और अब्दू, राहुल वैद्या और रुबीना, कृष्णा और कश्मीरा और सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे और विकी जैन और मन्नारा चोपड़ा एक जोड़ी हैं।
लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन की तरह ही इस बार भी भारती सिंह शो को होस्ट कर रही हैं। वहीं, शेफ हरपाल सिंह शो को जज कर रहे हैं। शो के पहले सीजन की बात करें तो उस सीजन में जन्नत जुबैर, रीम शेख, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा और अली गोनी नजर आए थे, लेकिन ये एक्टर्स इस साल सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 को लेकर आई बड़ी अपडेट? शो में स्टार्स के अलावा हो सकती है इनकी एंट्री
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!