Ali Fazal-Richa Chadha: ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया’ बने पिता, ऋचा चड्ढा ने दिया बेटी को जन्म

Ali Fazal-Richa Chadha: ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया’ बने पिता, ऋचा चड्ढा ने दिया बेटी को जन्म

5 months ago | 37 Views

ऋचा चड्ढा और अलि फजल के घर नन्हा मेहमान आ गया है। बॉलीवुड के इस कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है। एक्टर अलि फजल और उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने अपने फैंस के साथ ये खबर शेयर की। खबर सुनकर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा ने मंगलवार को अपनी बेटी को जन्म दिया। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने अपने मैटर्निटी शूट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटो में ऋचा के साथ उनके पति अलि फजल भी नजर आ रहे थे। 

अलि फजल और ऋचा चड्ढा ने शेयर की जानकारी

अलि फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए साझा बयान में कहा कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर में 16 जुलाई 2024 को एक हेल्दी बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार उसके आगमन से बहुत खुश है। ऋचा और अलि ने अपने शुभचिंतकओं का उनके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। 

पोस्ट पर ऑफ कर दिए थे कमेंट्स

बता दें, ऋचा चड्ढा ने अपने मैटर्निटी शूट की चार तस्वीरें पोस्ट की थीं। पहली तस्वीर में ऋचा का बेबी बंप नजर आ रहा था। उस बेबी बंप पर ऋचा और अलि ने अपना हाथ रखा हुआ था। वहीं, दूसरी तस्वीर में बेबी बंप के साथ ऋचा चड्ढा का चेहरा भी नजर आ रहा था। तीसरी तस्वीर में अलि फजल और ऋचा दोनों नजर आ रहे थे। वहीं, चौथी और आखिरी तस्वीर में ऋचा अकेले अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई पड़ रही थीं। ऋचा चड्ढा ने इस पोस्ट पर कमेंट्स सेक्शन को ऑफ किया था। उन्होंने कहा था कि कमेंट्स इसलिए बंद हैं क्योंकि यह उनके द्वारा पोस्ट की गई सबसे प्राइवट चीज है। 

अलि फजल के काम की बात करें तो हाल ही में अलि फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज हुआ है। इस सीजन में गुड्डू भैया के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। मिर्जापुर प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। 

ये भी पढ़ें: वो मुझे ड्रग्स की सुई लगाकर रेप करता था, पायल को भी... वायरल fir में देखें अरमान पर लगे क्या-क्या आरोप #     

trending

View More