
सिकंदर ने तोड़ा अक्षय की इस फिल्म का रिकॉर्ड, अब साउथ की इस सुपरहिट फिल्म की है बारी
6 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह अपनी लागत निकालने में कामयाब होती दिख रही है। फिल्म को हालांकि क्रिटिक्स ने खास नहीं सराहा, लेकिन फिर भी यह धीरे-धीरे अपना बजट रिकवर करके प्रॉफिट जोन में कदम रखती नजर आ रही है। रिलीज के बाद 6वें दिन फिल्म 5 करोड़ 38 लाख रुपये की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर और अन्य देशों से 3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
अक्षय कुमार की फिल्म को किया बीट
'सिकंदर' की अभी तक की कुल कमाई 178 करोड़ 16 लाख रुपये हो चुकी है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म पहला हफ्ता पूरा होने तक बड़े आराम से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'सिकंदर' 5वीं पोजिशन हासिल कर चुकी है और अब यह 'छावा', 'एल2' और 'गेम चेंजर' की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसने अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जल्द ही इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी
जल्द ही यह राम चरण की सुपरहिट फिल्म 'गेम चेंजर' (186 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। बात 'सिकंदर' से पहले रिलीज हुई एल2 की करें तो यह फिल्म ऑलरेडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं रिलीज के बाद जिस तरह सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' को निगेटिव रिव्यूज मिले उससे फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी और अब किसी तरह यह फिल्म अपनी लागत निकालने की दहलीज तक पहुंच पाई है।
ये भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? पति विकी जैन बोले- अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी