ट्विंकल के बेटी के साथ विदेश शिफ्ट होने पर अक्षय को नहीं थी दिक्कत, बोलीं- अगर होती भी तो मैं फिर…
15 hours ago | 5 Views
ट्विंकल खन्ना ने अपनी लाइफ के फैसले खुद लिए हैं और वह कुछ भी करने से डरती नहीं हैं। फिर चाहे बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ना हो और इंटीरियर डिजाइनर बनना हो या फिर 49 की उम्र में यूके में शिफ्ट होकर अपनी ग्रैजुएशन पूरी करना। ट्विंकल ने बतया कि कोविड के दौरान कुछ ऑलाइन कोर्स करने के बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वह फुल टाइम पढेंगी और उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर दिया। हालांकि ट्विंकल के लिए ये फैसला आसान नहीं था क्योंकि फिर उन्हें बेटी नितारा के साथ वहीं शिफ्ट होना था। अब उन्होंने बताया कि बेटी के साथ विदेश शिफ्ट होने पर पति अक्षय कुमार का क्या रिएक्शन था।
विदेश में शिफ्ट होने पर अक्षय का रिएक्शन
एफआईसीसीआई एफएलओ को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा था कि वह अनकवेंशनल परिवार में बड़ी हुई हैं तो कभी किसी चीज के लिए परमिशन मांगने वाली बात हुई नहीं। ट्विंकल ने कहा कि उनके पति और परिवार काफी सपोर्टिव रहा इस फैसले में। वह बोलीं, 'मैं काफी खुशनसीब हूं कि मेरे परिवार और मेरे पति ने मुझे सपोर्ट किया कि मैं बेटी के साथ दूसरे देश में मूव कर रही हूं, लेकिन अगर वह मानते भी नहीं तो भी कोई दिक्कत नहीं थी। मैं तब भी वही करती, लेकिन तब बहुत ट्रॉमा होता मेरे लिए और सिचुएशन भी थोड़ी मुश्किल भरी होती। काफी चिल्लाना होता, लेकिन उन्हें दिक्कत नहीं थी।'
अक्षय को है पत्नी पर गर्व
बता दें कि जब ट्विंकल की ग्रेजुएशन पूरी की तब अक्षय ने पत्नी के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा था, 2 साल पहले जब आपने कहा कि मुझे फिर से पड़ना है, मैं यही सोचता था कि क्या सच में ऐसा करोगे। लेकिन जब मैंने आपकी मेहनत देखी, फुल पढ़ाई करना, घर देखना, करियर, मुझे और बच्चों को संभालना। मुझे पता लग गया कि मैंने सुपरवुमन से शादी की है। आज आपके ग्रेजुएशन पर मुझे लग रहा है कि काश मैं भी और पढ़ता ताकि मैं शब्दों में बयां कर सकता कि मुझे आप पर कितना गर्व है।
अक्षय की फिल्में
अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह उनके पास कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। वह स्काईफोर्स, जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: ‘लड़कियों को अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहिए, सुंदर दिखना चाहिए’- एक्टर गोविंदा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ट्विंकल खन्ना # अक्षय कुमार