अक्षय कुमार ने बताया, राजीव से कैसे बदला अपना नाम, बोले- उस वक्त राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे…

अक्षय कुमार ने बताया, राजीव से कैसे बदला अपना नाम, बोले- उस वक्त राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे…

3 months ago | 37 Views

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है, यह बात ज्यादातर सिनेमाप्रेमियों को पता है। उन्होंने अपना नाम कैसे बदला, यह भी कुछ इंटरव्यूज में बता चुके हैं। कई लोगों को यह भी लगता है कि ज्योतिषी के कहने पर अक्षय ने अपना नाम बदल लिया। हालांकि एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं था। उन्होंने राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बनने की वजह भी बताई।

हीरो का नाम किया कॉपी

अक्षय कुमार ने 1987 में महेश भट्ट की फिल्म आज से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लीड एक्टर कुमार गौरव थे और अक्षय का रोल छोटा सा था। पर शूटिंग के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय ने अपना नाम बदल लिया। गलाट्टा इंडिया से बातचीत में अक्षय से राजीव बनने की कहानी बताई है। उन्होंने बताया, आपको पता है, कुमार गौरव का नाम उस फिल्म में क्या था? अक्षय। वहां से मुझे नाम मिला। कई लोगों को यह बात नहीं पता। मेरा असली नाम राजीव है और शूट के दौरान मैंने ऐसे ही पूछा कि हीरो का नाम क्या है, लोगों ने बताया अक्षय। मैंने उनसे कहा कि मैं अपना नाम अक्षय रखना चाहता हूं।

उस वक्त राजीव थे प्रधानमंत्री

अक्षय बोले, राजीव अच्छा नाम है। शायद उस वक्त राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। तो ये बढ़िया नाम था लेकिन मैंने ऐसे ही बदल लिया। ऐसा नहीं है कि किसी पंडित के कहने पर ऐसा किया। मेरे पिता ने भी मुझसे पूछा, तुम्हें क्या हो गया है? मैंने उनसे भी कह दिया कि मेरी पहली फिल्म में हीरो का ये नाम था तो मैं भी यही नाम रखूंगा।

ये भी पढ़ें: jhanak spoiler alert: झनक-अनिरुद्ध की डांस शो में होगी मुलाकात, गुरुजी करेंगे झनक को प्रपोज?

#     

trending

View More