Akshay Kumar को याद आई अमिताभ बच्चन की सलाह, फिल्म फ्लॉप होने पर बोले- क्या उखाड़ लिया…

Akshay Kumar को याद आई अमिताभ बच्चन की सलाह, फिल्म फ्लॉप होने पर बोले- क्या उखाड़ लिया…

2 months ago | 21 Views

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को एक साल में तीन से चार फिल्में करने के लिए जाना जाता है। कई लोग अक्षय कुमार की इस क्वालिटी की तारीफ करते हैं तो कई लोग अक्षय को यह सलाह देते हैं कि उन्हें फिल्म चुनने में थोड़ा सेलेक्टिव होना चाहिए। लगातार बैक टू बैक फ्लॉप हुई फिल्मों पर अक्षय कुमार के आलोचकों ने उन्हें सलाह दी थी कि फिल्म चुनने को लेकर उन्हें सेलेक्टिवन होना चाहिए। इसी पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि काम को लेकर एक बार उन्हें अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी थी। वहीं, उन्होंने साल में तीन से चार फिल्में करने को डिफेंड भी किया। 

बड़े मियां छोटे मियां पर क्या बोले अक्षय कुमार

Galatta Plus से खास बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने ओएमजी 2 में 12 दिन शूट किया। उस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था। वहीं, उनकी आनेवाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए उन्होंने 45 दिनों में शूट किया। अक्षय ने कहा कि वो जितनी उनकी जरूरत है, उससे ज्यादा खुद को फिल्म फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स पर थोप नहीं सकते हैं। अक्षय ने यह भी कहा कि अभी हाल ही में फ्लॉप हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को उन्होंने 80 दिन का टाइम दिया था, क्या उखाड़ लिया?

फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो जाते हैं…

उन्होंने कहा कि मैनें उन लोगों की फिल्में फ्लॉप होते भी देखी हैं जो सेलेक्टिव होकर काम करते हैं। उन्होंने कहा, अपनी इंडस्ट्री में क्या होता है कि अगर आप लगातार फ्लॉप देते हैं तो आपको लोग फिल्में ऑफर करना बंद कर देते हैं।" 

अमिताभ बच्चन ने क्या दी थी सलाह?

अक्षय ने कहा कि अमिताभ बच्चन को देखिए। उन्होंने मुझे एक बार सलाह दी थी, "अक्षय, काम करते रहना बेटा। काम को मत छोड़ना, ये मैनें उनसे सीखा है।" अक्षय कुमार ने आगे कहा कि कैल्कुलेशन गलत है, मैनिपुलेशन गलत है। ईमानदारी सही है। अपने लक पर यकीन रखना सही है। यही मैनें सीखा है। 

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी पर कमेंट कर बुरा फंसे अभिषेक मल्हान, लोग बोले- जब आपने… #     

trending

View More