
अक्षय कुमार भांजी सिमर भाटिया का हाथ पकड़कर HT के अवार्ड इवेंट में पहुंचे, यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
1 month ago | 5 Views
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अपने डेब्यू से पहले उन्होंने मामा खिलाड़ी कुमार के साथ HT के मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2025 में ग्रैंड एंट्री ली। ये पहला मौका है जब सिमर को किसी पब्लिक इवेंट में देखा गया हो। इंटरनेट पर सिमर की तस्वीरें भी कम ही उपलब्ध हैं। ऐसे में खिलाड़ी कुमार ने अपनी भांजी को दुनिया से मिलवाते हुए पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। सिमर को पहली बार देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
इस इवेंट में अक्षय कुमार भांजी का हाथ पकड़ पहुंचे। इस मौके पर एक्टर ने वाइट सूट कैरी किया हुआ है। अपने इस लुक को उन्होंने रंगीन जूतों और चश्मे से पूरा किया। वहीं सिमर भी शाइनी वाइट गाउन टाइप ड्रेस में नजर आई। वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक यूजर ने सिमर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा ‘मामा की तरह बॉलीवुड में छा जाना’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिमर भाटिया का करियर लंबा होने वाला है’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुम भी मामा की तरह फिट हो’।
बता दें, सिमर भाटिया जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। उन्हें श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा के साथ देखा जाएगा। फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन खास होने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो सिमर को कई और फिल्मों से ऑफर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट को फाइनल भी किया है। अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है।
भांजी सिमर भाटिया के डेब्यू को लेकर अक्षय कुमार भी एक्साइटेड हैं। पिछले दिनों जब पहली बार सिमर भाटिया की तस्वीर अखबार में छपी थी तो एक्टर ने पेपर की कटिंग शेयर करते हुए भांजी के लिए पोस्ट शेयर किया था। अक्षय भी सिमर को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!