अक्षय कुमार क्लोज फ्रेंड नहीं हैं, परेश रावल बोले- फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ...

अक्षय कुमार क्लोज फ्रेंड नहीं हैं, परेश रावल बोले- फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ...

11 days ago | 5 Views

परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की साथ की कई फिल्में हिट भी रही हैं। फैंस को भी दोनों के बीच के सीन बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। लेकिन अब परेश ने बताया कि वह अक्षय को क्लोज फ्रेंड नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते है। उन्होंने बताया कि किन्हें वह अच्छा दोस्त मानते हैं और उनकी काफी रिस्पेक्ट भी कर सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त नहीं कलीग होते हैं

ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश से पूछा गया क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? इस पर परेश ने कहा हां। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म के अंदर कलीग होते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय उनके कलीग हैं तो उन्होंने कहां हां।

Paresh Rawal Slams Akshay Kumar Critics For Work More Movies In A Year Said  He is Not Selling Alcohol Or Drugs 'शराब या ड्रग्स तो नहीं बेचता...' जब अक्षय  कुमार को लेकर

कौन हैं दोस्त

परेश ने आगे कहा, 'मेरे दोस्त जिनको मैं रिस्पेक्ट के साथ बोल सकूं तो ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं। ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकूं। एक होता है न कि विद परमिशन।'

वैसे भले ही परेश ने अक्षय को कलीग बताया, लेकिन उनका कहना है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में परेश ने अक्षय को हार्ड वर्किंग और सच्चा कहा था। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है। वह प्रॉपर फैमिली मैन हैं। उनके साथ बात करके अच्छा लगा।

बता दें कि परेश और अक्षय ने साथ में हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया, ओएमजी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों अब प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला और हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंअतुल कुलकर्णी ने आतंकी हमले के बाद पहलगाम जाने की बताई वजह, बोले- आतंकवादियों ने हमें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More