अक्षय कुमार भांजी सिमर की तस्वीर अखबार में देख हुए इमोशनल, कहा काश आज मां होतीं…

अक्षय कुमार भांजी सिमर की तस्वीर अखबार में देख हुए इमोशनल, कहा काश आज मां होतीं…

1 day ago | 5 Views

अक्षय कुमार अपने परिवार लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रखना पसंद करते हैं। लेकिन अब इस फिल्म इंडस्ट्री में उनकी भांजी सिमर भाटिया अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। सिमर श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म इक्कीस में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। भांजी के फिल्मी सफर के शुरू होने से पहले एक्टर मामा ने उनके लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। अखबार में छपी भांजी की तस्वीर देख कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार को अपनी शुरुआत याद गई।

बॉम्बे टाइम्स ने 2025 में डेब्यू करने वाले सेलेब्स पर आर्टिकल छापा है। इस लिस्ट में सिमर का नामा और उनकी सुंदर से तस्वीर छपी है। भांजी की तस्वीर अख़बार में देखने के बाद अक्षय कुमार ने लिखा ‘मुझे याद है जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी। मैंने सोचा कि यही सबसे बड़ी खुशी है। लेकिन आज मुझे पता चला है कि यहां आपके बच्चे की तस्वीर देखने की खुशी हर चीज से ज्यादा है। काश मेरी मां आज यहां होती और कहती 'सिमर पुत्तर तू तो कमाल है'। तुम्हें आशीर्वाद मेरे बच्चे, आसमान तुम्हारा है।’

बता दें, सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं। अल्का की पहली शादी से सिमर का जन्म हुआ, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद अल्का ने 2012 में बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की। अब सिमर मामा की तरफ फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। उनकी फिल्म इक्कीस 971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके पिता ब्रिगेडियर एम।एल। खेत्रपाल का किरदार धर्मेंद्र ने निभाया है। जयदीप अहलावत भी अहम रोल में दिखेंगे।फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: ‘वो बहुत गंदे इंसान हैं…’, बाहर निकलते ही फूटा कशिश का गुस्सा, इस सदस्य को बताया बिग बॉस का विनर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अक्षयकुमार    

trending

View More