अजय और काजोल ने युग को दी जन्मदिन की बधाई

अजय और काजोल ने युग को दी जन्मदिन की बधाई

3 months ago | 37 Views

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल आज अपने बेटे युग का 14वां जन्‍मदिन मना रहे है। उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा सामान्य पलों को भी यादगार बना देता है।

अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में दोनों को एक इंटरनेशनल लोकेशन पर देखा जा सकताहै। अजय देवगन ने पोस्‍ट के कैप्शन देते में लिखा, ''तुमने साधारण पलों को भी यादगार बना दिया मेरे बच्चे, तुम अपनी शरारतों से मुझेहमेशा खुश रखते हो , जिससे में बोर नहीं होता। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।"

काजोल ने भी अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अभिनेत्री गोल्डन डिटेलिंग वाली गुलाबी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि युग ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। काजोल ने लिखा, ''मेरे ‘लिटिल मैन’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुम्हारी मुस्कानपूरी दुनिया में सबसे अच्छी चीज है..हम हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रहें और अजीबोगरीब चीजों पर हंसते रहें, लव यू।''

काजोल और अजय की डेटिंग 1994 में फिल्म “गुंडाराज” की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। इस जोड़े ने 1999 में पारंपरिक महाराष्ट्रियनरीति-रिवाज से शादी की थी।

काजोल ने अप्रैल 2003 में बेटी न्यासा को जन्म दिया और सात साल बाद सितंबर 2010 में उन्होंने युग को जन्म दिया।

वर्क फ्रंट की बात करे तो, अजय जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अन्न” में दिखाई देंगे। इस फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षयकुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं।



HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
# KajolDevgan     # AjayDevgn     # NysaDevgan    

trending

View More