अजय देवगन ने किराए पर चढ़ाया ये ऑफिस स्पेस, अब हर महीने घर बैठे होगी इतने लाख की कमाई
3 months ago | 23 Views
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी इलाके वाला अपना कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस भाड़े पर उठा दिया है। मायानगरी मुंबई का यह इलाका बिजनेस के लिहाज से काफी डिमांडिंग है और अजय देवगन ने 60 महीने के लिए यहां स्थित अपनी प्रॉपर्टी को रेंट पर दिया है। सितंबर महीने में कागजी काम पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद अजय देवगन को इस प्रॉपर्टी के लिए 7 लाख रुपये महीने मिलेंगे। अजय देवगन ने जो प्रॉपर्टी रेंट पर दी है उसका साइज 3455 स्क्वायर फीट है। इससे पहले कार्तिक आर्यन ने जुहू स्थित अपना अपार्टमेंट 18 करोड़ रुपये में किराए पर चढ़ा दिया था।
अजय ने किसको किराए पर दी है प्रॉपर्टी?
अजय देवगन ने 'चंदू चैंपियन', 'बजरंगी भाईजान', '83', 'एक था टाइगर' और 'फैंटम' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक कबीर खान को अपनी ऑफिस प्रॉपर्टी रेंट पर दी है। स्क्वायर यार्ड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेनदेन के लिए 1.12 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया था। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 30 लाख रुपये डिपॉजिट जमा कराया गया है। मालूम हो कि सिग्नेचर टॉवर में अजय देवगन की इसके अलावा भी कई सारी प्रॉपर्टीज हैं। इस डील के बाद अब एक्टर घर बैठे हर महीने 7 लाख रुपये की कमाई कर पाएंगे।
रीयल स्टेट से गाढ़ी कमाई करते हैं एक्टर्स
जानकारी के मुताबिक 2023 में 'सिंघम' स्टार अजय देवगन ने अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये में पांच यूनिट खरीदी थीं। मालूम हो कि फिल्ममेकिंग के अलावा रीयल स्टेट बिजनेस से भी एक्टर्स गाढ़ी कमाई करते हैं। अजय देवगन के सेलेब्रिटी पड़ोसियों की बात करें तो जिस टॉवर में कबीर खान ने ऑफिस स्पेस लिया है उसी टॉवर में अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अमृता सिंह और कार्तिक आर्यन समेत मनोज बाजपेयी ने भी ऑफिस स्पेस लिया हुआ है।
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का इंतजार
इसी साल अमिताभ बच्चन ने सिगनेचर टॉवर में 8429 स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया वाले तीन ऑफिस स्पेस सिग्नेचर टॉवर में 60 करोड़ रुपये में खरीदे थे। बात अजय देवगन की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होगी। सिंघम सीरीज की इस नई फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत में बन रही यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार मूवी है।
ये भी पढ़ें: जब हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे थे अमिताभ, जया बच्चन को रोज गुलाब दे जाता था यह शख्स
#