ऐश्वर्या राय की स्पीच हो रही है वायरल, इवेंट में बताया फिल्मों के अलावा और क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय की स्पीच हो रही है वायरल, इवेंट में बताया फिल्मों के अलावा और क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस

1 month ago | 5 Views

ग्लोबल आइकॉन ऐश्वर्या राय बच्चन की स्पीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, बुधवार को दुबई में ग्लोबल वूमेन फोरम का इवेंट आयोजित किया गया था। इस इवेंट में ऐश्वर्या को बतौर गेस्ट स्पीकर इन्वाइट किया गया था। ऐसे में ऐश्वर्या ब्लू और सिल्वर गाउन में इवेंट पर पहुंची और उन्होंने इक्वैलिटी पर बात की। उन्होंने जो कहा अब वो चर्चा का विषय बन गया है।

इक्वैलिटी पर क्या बोलीं ऐश्वर्या?

ऐश्वर्या ने कहा, “ये एक ऐसा मंज है जहां एक साथ मिलकर एक ही टॉपिक पर आवाज उठाई जाती है ताकि सोसायटी में बदलाव आए, इक्वैलिटी को बढ़ावा मिले और दुनिया भर में महिलाओं को नई ऑपर्च्युनिटीज मिले।”

कैंसर पेशेंट के लिए काम करती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने बताया कि वह पिछले कई सालों से कैंसर रोगी सहायता संघ (कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन) के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने, सहायता प्रदान करने और फंड इकट्ठा करने का काम कर रही हैं। ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि वह स्माइल ट्रेन नाम के एसोसिएशन से भी जुड़ी हुई हैं। ये एसोसिएशन बच्चों की फ्री क्लेफ्ट सर्जरी करवाती है।

गुडविल एम्बेसडर

ऐश्वर्या के दिवंगत पिता कृष्णराज राय भी ‘स्माइल ट्रेन’ से जुड़े हुए थे। ऐसे में उनके निधन के बाद ‘स्माइल ट्रेन’ हर साल उनके जन्मदिन पर स्माइल डे सेलिब्रेट करता है। इस दिन ऐश्वर्या उन बच्चों से मिलती हैं जिनका इलाज ‘स्माइल ट्रेन’ ने करवाया है और उनके साथ समय बिताती हैं।

यहां देखिए ऐश्वर्या का वीडियो

ये भी पढ़ें: '…इंतजार कर रहे हैं', मनीषा कोइराला ने बताया कब शुरू होगी हीरामंडी 2 की शूटिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऐश्वर्या राय     # अमिताभ बच्चन     # अभिषेक बच्चन    

trending

View More