पिता की बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने शेयर की आराध्या 10 अनदेखी तस्वीरें, लास्ट वाली पर टिकी सबकी नजरें
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई है। ऐश्वर्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब छाई हुई हैं। उन्हें अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट किया जाता है। इसी बीच अब ऐश्वर्या ने अपने दिवंगत पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी आराध्या की 10 अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में 16 नवंबर को अपनी बेटी आराध्या बच्चन का 13 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। बर्थडे के करीब चार दिन बाद ऐश्वर्या ने अपने पापा की बर्थ ऐनिवर्सरी पर बेटी की नौ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आराध्या के छुटपन से लेकर अभी तक की झलक आपको देखने के मिलेगीं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन के अमर प्यार, मेरे प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
तस्वीरें में दिखीं बेहद क्यूट
ऐश्वर्या राय की शेयर की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आराध्या और उनकी मां दोनों अपने नाना जी तस्वीर के सामने सिर झुकाकर उनके लिए अपने प्यार और सम्मान को दिखा रही हैं। एक तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और मां के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इनमें से एक में वो न्यू बॉर्न आराध्या को गोद में लिए हुए दिख रही है। आखिरी फोटो में आराध्या ग्लिटरी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी मां उन्हें किसी करती दिख रही हैं। इन तस्वीरें में कहीं भी अभिषेक बच्चन या उनका परिवार नजर नहीं आ रहा रहा है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स के जवाब में शेयर की शादी के बाद की तस्वीरें, लिखा- संघी कीड़ों को गोबर के लिए…