आइरा ने किया आमिर की बुरी आदत का खुलासा, बताया मजेदार किस्सा, बोलीं- उनकी वजह मुझे ट्रोल होना पड़ा
1 day ago | 5 Views
आमिर खान की बेटी आइरा खान ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। दरअसल, कुछ समय पहले आइरा ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। जब लोगों ने उस फोटो में आइरा की ड्रेस देखी तब उन्होंने उन्हें खूब ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि आमिर खान की बेटी को स्टाइलिश की जरूरत है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान आइरा को उनकी और निक की तस्वीर दिखाई गई और उसके पीछे का किस्स पूछा गया।
क्या बोलीं आइरा?
आइरा ने बताया कि वो फोटो नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन की थी। आइरा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि निक जोनस वहां आने वाले हैं। जब भी किसी इवेंट की बात आती है न, तब मेरे पिता अच्छी तरह से चीजें कन्वे ही नहीं करते हैं। वह बस फोन करते हैं और कहते हैं, ‘अरे, हमें इस जगह जाना है। आओ।’ वह न मुझे ड्रेस कोड बताते हैं और न ये बताते हैं कि किस चीज का इवेंट है। ऐसे में मैं अपने हिसाब से तैयार हो कर चली जाती हूं और फिर मुझे इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जाता है।”
शर्मिंदा हो गई थीं आइरा
आइरा ने आगे कहा, “मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम इतने फैंसी इवेंट के लिए जा रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि हम किस लिए जा रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची और मैंने देखा तब मैं इतनी शर्मिंदा हुई क्या बताऊं।”
निक से आइरा ने क्या कहा?
आइरा ने ये भी बताया कि उन्होंने निक जोनस से क्या बात की। आइरा बोलीं, “मैं उनके पास गई और मैंने कहा, 'देखिए, मैं ऐसा करती नहीं हूं। मैं लोगों के पास जाकर फोटो नहीं मांगती हूं क्योंकि मुझे पता है कि लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन मेरी बेस्टफ्रेंड जब पांच साल की थी तब वो आपके साथ शादी करने के सपने देखती थी इसलिए मुझे आपके साथ फोटो लेनी पड़ेगी।” यहां देखिए निक और आइरा की फोटो।
ये भी पढ़ें: धड़ाधड़ हो रही है ‘पुष्पा 2’ की टिकट्स की एडवांस बुकिंग, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# निकजोनस # आमिरखान # आइराखान