फेस सर्जरी को लेकर हुई ट्रोलिंग के बाद नए वीडियो के साथ लौटीं आयशा टाकिया, इस बार कर दी सबकी बोलती बंद
4 months ago | 33 Views
'वांटेड' मूवी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया पिछले कुछ दिनों से ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लोगों की बेतहाशा नफरत से आयशा इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया था। हाल ही में आयशा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई थीं। इस तस्वीर में आयशा का चेहरा काफी बदला हुआ नजर आया था। कई फैंस ने तो उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया था। इसके बाद यूसर्ज ने उन्हें जमकर भद्दे कमेंट किए थे। हालांकि, अकाउंट डिलीट करने के दो दिन बाद आयशा ने फिर से अपने एक नए वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर वापसी की है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नए वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लौटीं आयशा
आयशा टाकिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस बूमरैंग वीडियो में एक्ट्रेस मिरर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट और रिप्ड जींस पहनी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल किया है। इस वीडियो के साथ आयशा ने कैप्शन में लिखा- 'बहुत संकोची, बहुत सावधान।' इसके साथ वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि 'क्या आपने देखा कि मैंने कैसे रिएक्ट नहीं किया? किसी को जवाब न देना ही सबसे सही चीज है, आप खुश रहेंगे।' आयशा का ये वीडियो फिर से इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। आयशा ने इस पोस्ट में कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है।
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें, आयशा टाकिया को 'वांटेड', 'टार्जन द वंडर कार', 'सोचा ना था' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आयशा अपनी क्यूट स्माइल के चलते फैंस की फेवरेट रही हैं। लेकिन उनका फिल्मी सफर काफी कम रहा। आयशा ने अपने करियर के पीक पर शादी करके एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में फरहान से शादी की, जो मुंबई में एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं। आयशा ने 2013 में एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम मिकाइल रखा।
ये भी पढ़ें: यशोदा बन कृतिका ने पायल मलिक के बेटे अयान संग बनाया वीडियो, तो भड़के यूजर्स बोले- कभी अपने बेटे पर भी ध्यान दे दिया करो #